Advertisement

गाजियाबाद: लूट का विरोध करने पर कर देते थे कत्ल, पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को ऐसे किया गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस लाइन में लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये अपराधी देर रात-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. जो भी लूटपाट का विरोध करता, ये उसे मौत के घाट उतार देते थे.

गाजियाबाद में पुलिस की गिरफ्त में खड़े आरोपी गाजियाबाद में पुलिस की गिरफ्त में खड़े आरोपी
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST
  • दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था यह गिरोह
  • लूटपाट की वारदात को देते थे अंजाम
  • तीनों ही आरोपी लोनी इलाके के रहने वाले

गाजियाबाद पुलिस लाइन में लूटपाट करने वाले तीन बेहद खूंखार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये अपराधी देर रात दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. यह गैंग इतना खतरनाक है कि इसके सदस्य अपने साथ चाकू, तमंचा और बड़ी छूरी तक साथ रखते थे. गिरोह के सदस्य लूटपाट का विरोध करने वाले शख्स का कत्ल तक कर देते थे.

Advertisement

पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया. दरअसल, दिल्ली और गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पर 6 मई को सनी नाम के एक शख्स की खून से लथपथ लाश मिली थी. सनी गाजियाबाद जेड कार्गो टेंपो ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था. 6 मई की रात जब वह शख्स अपने घर लौट रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया था.

इस सनसनीखेज वारदात के बाद गाजियाबाद के डीआईजी अमित पाठक ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी लोनी को जल्द से जल्द इस वारदात का खुलासा करने के निर्देश जारी किए थे. पुलिस ने जांच के दौरान कई मुखबिरों को काम पर लगाया, जिसके बाद अपराधियों की धरपकड़ हुई.

पुलिस ने बरामद किए हथियार

कत्ल की रात इलाके में मोबाइल फोन के डेटा डंप किए गए तो पुलिस को कुछ आरोपियों के सुराग मिले. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर प्रेम नगर लोनी के रहने वाले फरमान को गिरफ्तार कर लिया. फरमान की गिरफ्तारी के बाद दूसरे आरोपी सिराज को भी पुलिस ने बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले के तीसरे आरोपी का नाम भी रमान उर्फ लाली है, जिसे पुलिस ने एक रेड के दौरान गिरफ्तार किया.

Advertisement

आरोपी फरमान उर्फ मोटा के कब्जे से पुलिस ने वो छुरी भी बरामद कर ली जिससे लूटपाट के दौरान सन्नी का कत्ल किया गया था. आरोपियों के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस और एक बड़ा चाकू बरामद किया है. तीनों ही आरोपी लोनी इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें-
यूपी: सीएम योगी के फर्जी विशेष अधिकारी बनकर करते थे उगाही, यूपी एसटीएफ ने ऐसे किया गिरोह का पर्दाफाश

सेनारी नरसंहारः घरों से बाहर खींचकर बारी-बारी से काटे गले, फिर चीर दिए थे सबके पेट


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement