Advertisement

गर्लफ्रेंड से मिलने पश्चिम बंगाल जाना था, पैसे नहीं थे तो नाबालिग ने चुराए 20 लाख के मोबाइल

झारखंड के चाईबासा के एक नाबालिग लड़के ने दुकान का शटर तोड़कर 20 लाख रुपये के मोबाइल चोरी कर लिए. पुलिस का कहना है कि नाबालिग अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पश्चिम बंगाल जाना चाहता था. उसके पास पैसे नहीं थे, इसलिए उसने दुकान से 20 लाख के स्मार्टफोन चोरी कर लिए.

पुलिस ने बरामद किए स्मार्टफोन. पुलिस ने बरामद किए स्मार्टफोन.
सत्यजीत कुमार
  • चाईबासा,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

झारखंड के चाईबासा में एक नाबालिग लड़के ने पश्चिम बंगाल में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने जाने के लिए 105 मोबाइल फोन चुरा लिए. इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जिस दुकान में सेंधमारी कर चोरी की गई, उसका उद्घाटन एक महीने पहले ही हुआ था. 

मामले की जानकारी मिलने के बाद चाईबासा पुलिस ने दो नाबालिग छात्रों समेत घटना में शामिल चार लोगों को पकड़ लिया. उनके पास से बोरे में छिपाकर रखे गए 97 मोबाइल बरामद कर लिए. यह 105 मोबाइल चुराने वाले चारो आरोपी पढ़ने वाले छात्र हैं. इस मामले में दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

Advertisement
दुकान से चोरी किए थे मोबाइल.

दरअसल, चाईबासा पुलिस को 13 जनवरी की सुबह सूचना मिली थी कि चाईबासा के ताम्बो चौक में स्थित दुकान में चोरों ने सेंधमारी की है. यहां से 105 मोबाइल चोरी हुए हैं. दुकानदार ने कहा कि चोरी गए मोबाइल की कीमत करीब 20 लाख रुपये थी. इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू की.

एसडीओपी बोले- आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की तो खुल गया केस

एसडीपीओ दिलीप खलखो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर चार आरोपियों को पकड़ लिया. सभी से पुलिस ने पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया. घटना में पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने छह दोस्तों की मदद से दुकान का शटर तोड़कर 105 मोबाइल चोरी किए थे. 

Advertisement

आरोपी ने पुलिस से कहा कि उसने यह घटना पश्चिम बंगाल में रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाने के लिए की थी. उसे गर्लफ्रेंड से मिलने जाने के लिए पैसों की जरूरत थी. इसी को लेकर एक महीने पहले शुरू की गई दुकान में चोरी करने का प्लान बनाया. इस मामले में पकड़े गए दो आरोपी कॉलेज के छात्र हैं, जबकि दो नाबालिग हैं. वहीं दो लोग फरार हैं.

(जय कुमार तांती के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement