
गैंग ऑफ़ वासेपुर बहुचर्चित नन्हे हत्याकांड में शामिल दो शूटरों सहित पुलिस ने कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कांड में अब तक कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. धनबाद पुलिस के अनुसार गिरफ्तार 7 लोगों में दो शूटर भी शामिल हैं, जिन्होंने नन्हे को सामने से गोलियां मारी थीं. पुलिस की 6 टीमें झारखंड, बिहार और बंगाल में लगातार छापेमारी कर रही हैं.
नन्हे हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई
धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस वासेपुर कांड को काफी गंभीरता से देख रही है और पुलिस की कुल 6 टीमें इसमें लगातार काम कर रही हैं. पुलिस जल्द ही इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. एसएसपी के अनुसार अब तक इस मामले में दो पिस्तौल,आठ गोली, 8 मोबाइल, आठ बम एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
आरोपियों की चुनौती, पुलिस का मुंहतोड़ जवाब
गैंग ऑफ वासेपुर हत्या कांड पुरानी दुश्मनी के कारण हुई है और हत्या में शामिल लोग गैंग बनाकर वर्चस्व कायम करना चाहते थे. नन्हे खान की हत्या करने के बाद धनबाद में दहशत कायम हो गया था. हत्याकांड के 8 घंटे बाद ही प्रिंस खान ने एक वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी और पुलिस को ललकारते हुए कहा था कि उस तक पुलिस कभी नहीं पहुंच पाएगी और इस बीच 6 महीने के भीतर वो फहीम खान के सल्तनत को समाप्त कर देगा .
वायरल वीडियो पर रांची से IG आपरेशन सह पुलिस प्रवक्ता झारखंड अमोल वेणुकान्त होमकर ने आजतक से कहा था कि राज्य में पुलिस लगातार organised क्राइम के खिलाफ अभियान चला रही है .गैंग कोई भी हो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी .कानून अपना काम करेगा और मुजरिम चाहे कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा.