Advertisement

'हमारे पास हर तरह का सांप है...' रेव पार्टी से जुड़े ऑडियो में क्या हुई बातचीत?

नोएडा में रेव पार्टी में सांपों की सप्लाई के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम सुर्खियों में है. नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल को लेकर एल्विश पर एफआईआर दर्ज की है. इस मामले से जुड़े दो ऑडियो सामने आए हैं. दावा किया जा रहा है कि ये ऑडियो में गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव का है, और उसने एल्विश का नाम लिया है.

रेव पार्टी के एजेंट के दो ऑडियो आए सामने, एल्विश का लिया नाम. रेव पार्टी के एजेंट के दो ऑडियो आए सामने, एल्विश का लिया नाम.
सुप्रतिम बनर्जी/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

बिग बॉस ओटीटी के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव पर नोएडा की रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप लगे हैं. इस मामले में दो ऑडियो क्लिप सामने आए हैं, जो राहुल यादव के बताए जा रहे हैं. इन ऑडियो में एल्विश यादव का नाम भी लिया गया है.

दरअसल, एनजीओ पीएफए ऑर्गेनाइजेशन के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने नोएडा पुलिस से इस मामले की शिकायत की थी. इस शिकायत में कहा गया था कि एनजीओ को सूचना मिली है कि एल्विश यादव नाम का एक यूट्यूबर जिंदा सांपों के साथ दिल्ली-एनसीआर के फॉर्म हाउस में अपने साथियों के साथ वीडियो शूट कराता है. इसके बाद पुलिस ने एल्विश समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः नशे के सौदागर, रेव पार्टी और सांप का जहर...Big Boss ओटीटी विनर एल्विश यादव को लेकर क्या-क्या हुए खुलासे

पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 49 में छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, जो रेव पार्टी में शामिल थे. गिरफ्तार आरोपियों ने कहा था कि बिग बॉस के विनर एल्विश यादव रेव पार्टी में सांपों की सप्लाई करते थे. गिरफ्तार राहुल यादव ने दावा किया था कि उसके पास हर तरह के सांप हैं, इनमें उसने ब्लैक कोबरा, अजगर आदि का जिक्र किया था.

गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव ने बातचीत में बताया था कि एल्विश यादव के दिल्ली के छतरपुर फार्म हाउस पर पार्टी होती थी, जिसमें विदेशी लड़कियां मौजूद रहती थीं. वहां पुलिस भी जाने से बचती थी.

पुलिस ने इन आरोपियों को किया था गिरफ्तार.

अब रेव पार्टी के एजेंट राहुल के 2 और ऑडियो क्लिप सामने आए हैं. क्लिप में फिर एल्विश यादव का नाम लिया गया है. एजेंट ने एल्विश यादव के लिए नोएडा और छतरपुर में रेव पार्टी करने की बात मानी है. क्लिप में PFA कार्यकर्ता और एजेंट के बीच बातचीत है, जिसमें रेव पार्टी के आयोजन और उसमें सांपों के इस्तेमाल पर मोलभाव किया जा रहा है.

Advertisement

एल्विश यादव के खिलाफ किस आधार पर नोएडा पुलिस ने दर्ज की FIR?

दरअसल, मेनका गांधी के एनजीओ पीपल्स फॉर एनिमल ने सांपों की तस्करी करने वालों को लेकर जाल बिछाया था. इसको लेकर कई दिनों से राहुल यादव नाम के एक शख्स से पीएफए की टीम बातचीत कर रही थी. इसी बातचीत में पीएफए की टीम को सांप और सांप के जहर की तस्करी का सबूत मिला था.

Audio-1 में नोएडा पुलिस के हाथों गिरफ्तार राहुल यादव और पीएफए के टीम के मेंबर के बीच बातचीत हो रही है...

PFA member- आप मुझे न एक दो वीडियो एल्विश भाई के भी भेज देना, जो शो किया होगा उसके. आपने वो शो तो बहुत बढ़िया किया होगा?

राहुल यादव- वो प्रोग्राम तो मैंने किया था, लेकिन मैं बंदों को छोड़कर वापस आ गया था. वहां पर विदेशी ही थे सारे, वो किसी विदेशी की बर्थ डे पार्टी थी.

PFA member-  नोएडा में पार्टी थी या दिल्ली में?

राहुल यादव- नहीं नहीं, छतरपुर फार्म हाउस में पार्टी थी दिल्ली में?

PFA member- नोएडा में भी तो हुई थी पार्टी, वो क्या कहते हैं रेव पार्टी?

राहुल यादव- हां, हां, वो क्या है न कि प्रोग्राम करने वाले लड़कों को छोड़कर आया था, मैं वीडियो नहीं बना पाया था. इस टाइप का प्रोग्राम मेरे से ऊपर कोई करता नहीं है. इसी के साथ राहुल ने दावा किया कि वो प्रोग्राम करने विदेश तक जाता है और वो 15 साल से प्रोग्राम करवा रहा है. उसने यह भी दावा किया कि कोबरा सांप उसके खुद के पास हैं, कई तरीके के हैं.

Advertisement

Audio 2

राहुल यादव - दिल्ली में बहुत चेकिंग होती है. इसलिए थोड़ा संभलकर रहना होता है. हमारे पास हर तरह का सांप है, सबका जहर निकाल दिया है. खतरे की कोई बात नहीं है. हमारे पास अजगर, ब्लैक कोबरा, स्माल कोबरा, घोड़ा पछाड़ होगा, पदम नाग होगा.

राहुल बातचीत में दावा करते हुए कहता है कि हम सांपों के फोटो मोबाइल में नहीं रखते, क्योंकि काफी पहरा है. इन सबके पीछे. हम पहले सांप सपेरे का खेल दिया लिया करते थे, वो सब चीजें खत्म हो गई हैं. अब सपेरे नकली सांप लेके घूमते हैं. दिल्ली में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट वाले, पुलिस वाले पकड़कर ले जाते हैं.

PFA- तुम जो एल्विश के यहां करते हो, वहां कैसे ले जाते हो?

राहुल यादव- वहां पर क्या है, उनका प्रोग्राम रहता है विदेशियों वाला, जो उनका बुक करता है, उनकी होल्डिंग रहती है हमारी, उनका कॉन्टेक्ट भी तो कितना बड़ा है. उनके वहां तो पुलिस वाले भी नहीं आते न जब हम प्रोग्राम करने जाते हैं छतरपुर में. वहां सबको पता होता है कि उनके फार्म हाउस में प्रोग्राम हो रहा है, लेकिन ज्यादा देर नहीं होता. सिर्फ आधा घंटा. उसके बाद सबसे पहले हमारी टीम को वो वहां से निकालते हैं. इन चीजों का रिस्क वो भी नहीं पालते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement