Advertisement

बंगाल: TMC नेता दीपक राय की हत्या, BJP नेता के संरक्षण में हमले का आरोप

इस हत्याकांड के बाद टीएमसी का आरोप है कि यह हिंसा स्थानीय बीजेपी नेता के संरक्षण में हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दीपक पर जानलेवा हमला किया और उसकी हत्या कर दी.   

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST
  • अलीपुरद्वार इलाके में टीएमसी नेता दीपक राय की हत्या
  • एक और टीएमसी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला किये जाने की खबर

बंगाल में हाल ही में हुए चुनाव के नतीजे आने के बाद से राज्य में हिंसा की खबरें आने लगी हैं. राज्य में तृणमूल कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद से यहां एक टीएमसी नेता की हत्या की खबर है. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार इलाके में टीएमसी नेता दीपक राय की हत्या कर दी गयी है.

यही नहीं दीपक के अलावा एक और टीएमसी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला किये जाने की खबर है. वहीं इस हत्याकांड के बाद टीएमसी का आरोप है कि यह हिंसा स्थानीय बीजेपी नेता के संरक्षण में हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दीपक पर जानलेवा हमला किया और उसकी हत्या कर दी.   

इससे पहले गुरुवार को मिली एक खबर के मुताबिक चुनावी नतीजों में हार देखने के बाद भाजपा समर्थकों ने 12 नंबर वार्ड की महिला वार्ड कोऑर्डिनेटर व पूर्व पार्षद रेखा पासवान पर बंदूक के कुंदे से हमला कर घायल कर दिया. हमले का आरोप भाजपा नेता तारक सिंह और उसके सहयोगियों पर लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में तृणमूल नेत्री रेखा पासवान और उसके पति रामेश्वर पासवान समेत अन्य कई लोग घायल हो गए. 

क्लिक करें- कोरोना के लक्षण दिखें तो घर में कैसे करें मरीज का इलाज? हेल्थ मिनिस्ट्री ने दिए ये अहम सुझाव
 

Advertisement

घायलों का इलाज चंदननगर के महकमा अस्पताल में चल रहा है. आरोप है कि भाजपा नेता तारक सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर की कुंदे से तृणमूल नेत्री रेखा पासवान और उसके पति के अलावा अन्य लोगों पर प्रहार किया. रेखा पासवान ने बताया कि उनके और उनके पति के सीने, पीठ और सिर पर बंदूक के कुंदे से लगातार प्रहार किया गया. इस हमले में उन्हें काफी चोटें आई हैं. 

दूसरी तरफ इस मामले में अभियुक्त बीजेपी नेता तारक सिंह ने बताया कि यह पूरी तरह से व्यक्तिगत जमीनी विवाद का मामला है. इसमें राजनीति का कोई संबंध नहीं है. हालांकि उन्होंने दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की की बात स्वीकार की. लेकिन रिवॉल्वर के कुंदे के साथ किए गए प्रहार की बात से उन्होंने साफ इनकार किया.

 


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement