Advertisement

पश्चिम बंगालः TMC कार्यकर्ता पर बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना के कैनिंग में टीएमसी के कार्यकर्ता पर अंधाधुंध गोलियां बरसाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जसीमुद्दीन मुल्ला की हालत नाजुक बताई जा रही है. उन्हें गंभीर हालत में चितरंजन पार्क में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. कैनिंग इलाके में टीएमसी नेता पर फायरिंग की यह दूसरी घटना है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में TMC के कार्यकर्ता पर फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग की घटना कैनिंग में हुई है. एक महीने में कैनिंग में फायरिंग की यह दूसरी घटना है. पुलिस के मुताबिक दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में गोलीबारी हुई. पुलिस ने कहा कि देर रात रात बाइक चलाते समय टीएमसी के कार्यकर्ता को गोली मारी गई. घायल को कोलकाता के चित्तरंजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

Advertisement

कैनिंग में इटखोला ग्राम पंचायत के पेटुआ जंक्शन के पास शनिवार रात बदमाशों ने जसीमुद्दीन मुल्ला नाम के तृणमूल कार्यकर्ता पर गोलियां बरसा दीं. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित को इलाज पहुंचाया. पहले उसे कैनिंग में एक स्थानीय अस्पताल ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को कोलकाता के चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित को सैफुल और उसके साथियों ने पेटुआ जंक्शन के पास बीच सड़क पर रोका था. पुलिस ने सैफुल की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें अमीरुल मोल्ला उर्फ ​​कान काटा हाशा (35), सैफुल (37), अली होसेन मुल्ला (36), समसुर एसके (38) शामिल हैं. पुलिस सूत्रों ने कहा कि सैफुल अपराध का मुख्य आरोपी है.

Advertisement

इससे पहले जुलाई में दक्षिण 24 परगना के कैनिंग में एक स्थानीय ग्राम पंचायत के सदस्य समेत तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने तीनों लोगों को पहले धारदार हथियार से हमला कर घायल किया था, इसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. (इनपुट-रितिक मंडल)


ये भी देखें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement