Advertisement

कोलकाता: NDPS कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार, पामेला का दावा- जान को है खतरा

चर्चित नेत्री पामेला गोस्वामी ने दावा किया कि न केवल उनकी जान खतरे में है, बल्कि उसके दोस्त प्रबीर की जान को भी खतरा है. प्रबीर कुमार को कोलकाता पुलिस ने उसके साथ ही गिरफ्तार किया था. पामेला ने दावा किया कि गिरफ्तार भाजपा नेता राकेश सिंह ने उसे धमकी दी थी.

पामेला ने बीजेपी नेता राकेश कुमार सिंह पर उसे फंसाने का इल्जाम लगाया है पामेला ने बीजेपी नेता राकेश कुमार सिंह पर उसे फंसाने का इल्जाम लगाया है
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST
  • कोकीन के साथ पकड़ी गई थी बीजेपी नेत्री पामेला
  • पामेला के साथ पकड़ा गया था उसका दोस्त प्रबीर
  • BJP नेता राकेश कुमार सिंह पर लगाया साजिश का आरोप

कोलकाता में एनडीपीएस (NDPS) कोर्ट ने ड्रग्स मामले में आरोपी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता पामेला गोस्वामी की जमानत याचिका खारिज कर दी. इसके बाद आरोपी बीजेपी नेत्री ने दावा करते हुए कहा कि उसकी जान को खतरा है. अदालत ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की नेता पामेला गोस्वामी और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 18 मार्च तक बढ़ा दी है.

Advertisement

चर्चित नेत्री पामेला गोस्वामी ने दावा किया कि न केवल उनकी जान खतरे में है, बल्कि उसके दोस्त प्रबीर की जान को भी खतरा है. प्रबीर कुमार को कोलकाता पुलिस ने उसके साथ ही गिरफ्तार किया था. पामेला ने दावा किया कि गिरफ्तार भाजपा नेता राकेश सिंह ने उसे धमकी दी थी.

गुरुवार को कोर्ट से जेल जाते वक्त पामेला गोस्वामी ने कहा, "कुछ दिन पहले राकेश सिंह ने मुझे धमकी दी थी कि वह जेल में प्रबीर को मार डालेगा. मैंने इसका प्रमाण संयुक्त पुलिस आयुक्त को दिया है. मुझे जेल में जान का खतरा है, मैं आपको इसकी जानकारी दे रहा हूं (मीडिया) ताकि इस बात का ध्यान रखा जा सके. मुझे न्याय चाहिए. 

अलीपुर स्थित एनडीपीएस कोर्ट ने गुरुवार को पामेला गोस्वामी और उसके दोस्त प्रबीर कुमार डे की जमानत याचिका खारिज करने से पहले बीते सोमवार को भाजपा नेता राकेश सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.

Advertisement

पामेला गोस्वामी ने आरोप लगाया था कि उन्हें एक "साजिश" के तौर पर फंसाया गया. BJYM नेता पामेला ने भाजपा नेता राकेश सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने आदमी को भेजकर उसकी कार में कोकीन का बैग रखवाया था, जिसे कोलकाता पुलिस उनकी गाड़ी से बरामद किया है. 

पामेला गोस्वामी के साथ गिरफ्तार किए गए सह-अभियुक्त प्रबीर ने भी अपनी जान को खतरा बताया. कोर्ट रूम से बाहर निकलते समय प्रबीर ने कहा कि उन्हें कभी भी अपनी हत्या किए जाने की आशंका है.

प्रबीर ने कहा "वहां कभी भी मेरी हत्या हो सकती है, मुझे मारने की साजिश रची गई है. मैंने अपने वकील से कहा कि ये जेल में मुझे मारने की साजिश थी. मुझे आज रात मारा जा सकता है." फिलहाल इस मामले में एनडीपीएस कोर्ट ने पामेला और प्रबीर को 18 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement