Advertisement

भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की महिला कांस्टेबल पर हमला, आरोपी घुसपैठिए फरार

बीएसएफ की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, बुधवार की सुबह कांस्टेबल ने जिले के रानाघाट इलाके में सीमा बाड़ के पास 13 से 14 बांग्लादेशी घुसपैठियों को देखा, जो चाकू और तलवारों से लैस थे. वे बांग्लादेश से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे.

BSF की महिला कांस्टेबल पर आरोपियों ने हमला किया (File Photo) BSF की महिला कांस्टेबल पर आरोपियों ने हमला किया (File Photo)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की एक महिला कांस्टेबल पर बांग्लादेशी घुसपैठियों ने हमला कर दिया. इसके बाद उस महिला जवान ने आत्मरक्षा में गोली भी चलाई. लेकिन हमलावर वहां से भाग निकले. इस बारे में अर्धसैनिक बल ने एक बयान भी जारी किया है.

बीएसएफ की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, बुधवार की सुबह कांस्टेबल ने जिले के रानाघाट इलाके में सीमा बाड़ के पास 13 से 14 बांग्लादेशी घुसपैठियों को देखा, जो चाकू और तलवारों से लैस थे. वे बांग्लादेश से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

तभी बीएसएफ की वो जवान घुसपैठियों की ओर दौड़ी और उन्हें मौखिक चेतावनी दी, लेकिन वे जबरन भारतीय क्षेत्र में घुस आए और कांस्टेबल को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया. तब तक, महिला कांस्टेबल का एक साथी जवान भी मौके पर पहुंच गया और उसने घुसपैठियों की ओर एक स्टन ग्रेनेड फेंका, जो उन्हें रोकने में नाकाम रहा.

पीटीआई के मुताबिक, बीएसएफ के बयान में कहा गया कि अवैध सीमा पार करने और आत्मरक्षा में कांस्टेबल ने घुसपैठियों की ओर एक राउंड फायर किया. लेकिन सभी घुसपैठिए अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर बांग्लादेश की ओर भाग गए. हालांकि गोलीबारी से किसी घुसपैठिए के घायल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement