Advertisement

बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, कहीं चाकू घोंपकर मार दिया, कहीं कान ही काट दिया

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से हिंसा का दौर थमा नहीं है. कई लोग मारे जा चुके हैं. रुक-रुक कर हिंसा की खबरें आ रही हैं. कहीं कार्यकर्ता एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, तो कहीं बमबारी कर रहे हैं.

हिंसा में कई लोग मारे जा चुके हैं. (फाइल फोटो-PTI) हिंसा में कई लोग मारे जा चुके हैं. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • हुगली,
  • 05 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST
  • बीजेपी-टीएमसी के कई समर्थक घायल
  • घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

पश्चिम बंगाल में नतीजे आने के बाद से ही राजनीतिक हिंसा बढ़ गई है. मंगलवार को रुक-रुक कर एक के बाद एक हिंसक घटनाएं होती रहीं. कहीं बीजेपी टीएमसी पर तो कहीं टीएमसी बीजेपी पर हिंसा के लिए आरोप लगा रही है. लेकिन मारे तो लोग ही जा रहे हैं.

मंगलवार को हुगली, तारकेश्वर, बालागढ, गोघाट मे तृणमूल और भाजपा के बीच हुए जमकर संघर्ष में एक टीएमसी समर्थक की मौत हो गई. जबकि बालागढ़ में एक टीएमसी समर्थक के पेट में चाकू घोंप दिया गया. इसके अलावा जख्मी टीएमसी समर्थक के कान को काट डाले जाने के आरोप भाजपा पर लगे हैं. घायल टीएमसी समर्थक को इलाज के लिए कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

तारकेश्वर में मृतक टीएमसी समर्थक का नाम गोपाल पात्र बताया जा रहा है. दोनों दलों के बीच मारपीट की घटना में एक टीएमसी समर्थक की मौत होने के साथ-साथ दोनों तरफ से कुल मिलाकर 10 राजनीतिक कार्यकर्ता घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बीजेपी समर्थकों को हिरासत में ले लिया है.

तारकेश्वर में भाजपा की स्थानीय नेत्री के घर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खाना खाया था. उसी घर पर टीएमसी के लोगों ने हमला कर दिया. बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया गया कि तारकेश्वर की बीजेपी नेता सुमित्रा राउत के ससुर परेश चंद्र और सास अनीमा राउत को घर छोड़कर चले जाने और जान से मारने की धमकी दी गई. बता दें कि विधानसभा चुनाव में तारकेश्वर सीट से बीजेपी की हार के बाद सुमित्रा राउत और उनके पति अपने घर को छोड़कर पलायन कर चुके हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ गोघाट के कुमूरसा इलाके में टीएमसी और भाजपाइयों के बीच हुए राजनीतिक संघर्ष में जमकर बमबारी हुई. इस घटना में 4 टीएमसी समर्थक घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई.

(रिपोर्टः भोलानाथ साहा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement