Advertisement

संदेशखाली की महिला ने दर्ज कराई अपहरण की शिकायत, साथ ही लगाया ये संगीन इल्जाम

भाजपा नेता और वकील प्रियंका टिबरेवाल द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक कथित वीडियो में महिला को यह कहते हुए सुना गया कि जब वह कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर बाहर गई तो उसका मुंह बंद कर दिया गया और उसे घर से बाहर खींच लिया गया.

पीड़ित महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है पीड़ित महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है
aajtak.in
  • संदेशखाली,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में रहने वाली एक महिला ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए दावा किया कि उसके घर के बाहर से तीन लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था. ये वही जगह है, जहां टीएमसी नेताओं के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं.

संदेशखाली पुलिस स्टेशन में दी गई अपनी शिकायत में महिला ने दावा किया कि उस पर कोर्ट में यह बताने के लिए दबाव डाला गया था कि क्षेत्र में महिलाओं पर कथित अत्याचार झूठे थे. इस मामले में विस्तार से जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि गुरुवार को 2.30 बजे शिकायत मिलते ही मामला दर्ज किया गया.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. महिला से मिली शिकायत में तीन लोगों को नामजद किया गया है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

भाजपा नेता और वकील प्रियंका टिबरेवाल द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक कथित वीडियो में महिला को यह कहते हुए सुना गया कि जब वह कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर बाहर गई तो उसका मुंह बंद कर दिया गया और उसे घर से बाहर खींच लिया गया.

महिला ने यह भी दावा किया कि उसे अदालत को यह बताने के लिए कहा गया था कि स्थानीय टीएमसी नेताओं द्वारा संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार की कथित घटनाएं झूठी थीं. उस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि पीटीआई द्वारा नहीं की जा सकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement