Advertisement

महाराष्ट्र: शादी का दबाव बनाने पर गला रेतकर विधवा की हत्या, 11 महीने बाद प्रेमी गिरफ्तार

अमरावती पुलिस ने 11 महीने पहले हुए विधवा की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय ने 7 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. महिला अकोला जिले के अकोट तहसील के अकोली जहांगीर की रहने वाली थी. वह फरवरी से गुमशुदा थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
धनंजय साबले
  • अमरावती,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

महाराष्ट्र के अमरावती पुलिस ने विधवा की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. मृतक महिला अकोला जिले के अकोट तहसील के अकोली जहांगीर की रहने वाली थी. वह फरवरी से ही गुमशुदा थी. इसकी शिकायत अकोट पुलिस थाने में की गई थी.

पेट्रोलिंग के दौरान मिली मानवीय खोपड़ी

जानकारी के मुताबिक, चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र के खटकाली जंगल में 4 अप्रैल 2022 को फॉरेस्ट के कुछ कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्हें एक मानवीय खोपड़ी और कुछ चीजें दिखाई दीं. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. वहां मानव शरीर के कुछ पार्ट और कपड़े मिले. 

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने सभी सबूतों को फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया. मामले की जांच करते समय महिला की पहचान नहीं हुई. मगर, परिसर के पुलिस थानों में पूछताछ कर गुमशुदगी की शिकायत देखी.

इस दौरान पुलिस को पता चला कि अकोट शहर पुलिस थाने में फरवरी से एक महिला लापता है. उस आधार पर पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी. फिर महिली के बेटे का डीएनए जांच के लिए फॉरेंसिक में भेजा. 

खोपड़ी और महिला के बेटे डीएनए मैच

फॉरेंसिक लैब से मानवीय खोपड़ी और महिला के बेटे डीएनए मैच हो गया. इसके बाद पुलिस ने महिला के साथ कौन-कैस बात करता था और इसके साथ किसका जुड़ाव था, यह जानने की कोशिश की. जांच के दौरान पुलिस आरोपी तक पहुंच गया.

पुलिस ने महिला के बेटे और परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि गांव के ही रहने वाले अमोल धर्मे के साथ फोन पर कई बार बात करते हुए देखा है. पुलिस ने इस मामले में अमोल से पूछताछ करने पर वह हत्या उसने ही की है, यह बात मान ली. 

Advertisement

चिखलदरा पुलिस थाने के थानेदार राहुल वाढवे ने 'आज तक' से बात करते हुए बताया कि महिला के पति गुजरने के बाद आरोपी से प्रेम संबंध और उसके बाद शारीरिक संबंध भी बन गए थे. महिला उसे शादी के लिए दबाव भी बना रही थी. इस दौरान आरोपी की शादी हो गई थी. महिला बार-बार उसे शादी के लिए दबाव बना रही थी.

महिला की गला रेतकर हत्या 

एक दिन महिला को आरोपी गाड़ी पर घूमने अकोट से समीप खटकाली के जंगल में ले गया. वहां उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के दो महीने बाद महिला की खोपड़ी मिली. इसके आधार पर पुलिस ने तफ्तीश कर और सबूतों के आधार पर यह मामला 11 महीने बाद सामने आया. फिलहाल, आरोपी को 7 जनवरी तक न्यायालय ने पुलिस रिमांड दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement