Advertisement

Ahmedabad: प्रेमिका के पति को बनाया बिजनेस पार्टनर, फिर 10 लाख की सुपारी देकर मरवाया

अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने इसे सड़क हादसा बताया. लेकिन सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को शक हुआ और सख्ती से पूछताछ में पत्नी ने गुनाह कबूल लिया.

सुपारी देकर करवाई हत्या सुपारी देकर करवाई हत्या
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST
  • प्रेमी ने प्रेमिका के पति को बनाया बिजनेस पार्टनर
  • फिर सुपारी किलर को दिए 10 लाख रुपये

गुजरात के अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में 24 जून को हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत को लेकर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, यह कोई सड़क हादसा नहीं था. बल्कि सोची समझी साजिश के तहत उसकी हत्या करवाई गई. 43 साल के शैलेश प्रजापति की पत्नी स्वाति ने प्रेमी नितिन प्रजापति के साथ मिलकर उसकी हत्या करवाई.

Advertisement

दरअसल, स्वाति और नितिन के बीच अफेयर था. स्वाति पहले से शादीशुदा थी और शैलेश उसका पति था. स्वाति को पति शैलेश के कारण नितिन से मिलने में काफी दिक्कत होती थी. ऐसे में दोनों ने प्लान बनाया कि नितिन शैलेश को अपना बिजनेस पार्टनर बना लेगा ताकि वह आराम से कभी भी उनके घर आ-जा सके. जल्द ही शैलेश और नितिन बिजनेस पार्टनर्स बन गए. नितिन इसी बहाने उनके घर अक्सर आने लगा.

पति को लगी पत्नी के अफेयर की भनक
शैलेश को एक दिन दोनों के अफेयर की भनक लग गई. इसके कारण शैलेश और स्वाति के बीच झगड़े होने लगे. स्वाति नितिन से भी इसी वजह से मिल नहीं पा रही थी. नितिन और स्वाति ने प्लान बनाया कि क्यों ना शैलेश को रास्ते से हटा दिया जाए. फिर आराम से वे दोनों मिल पाएंगे. दोनों ने यासीन नामक सुपारी किलर से संपर्क किया. उससे 10 लाख रुपये में डील फाइनल की. 24 जून को शैलेश जब मॉर्निंग वॉक के लिए बाहर निकला तो पीछे से कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी रास्ते में मौत हो गई.

Advertisement

CCTV फुटेज देख पुलिस को हुआ शक
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की तो उनके हाथ घटनास्थल के पास का एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा. उसे जब ध्यान से देखा गया तो पुलिस को शक हुआ कि ये एक्सीडेंट नहीं बल्कि जानबूझकर शैलेश को टक्कर मारी गई थी. शैलेश शांति से सड़क किनारे चल रहा था. तभी पीछे से सफेद रंग के टैंपो ने जानबूझकर शैलेश की तरफ गाड़ी घुमाई. फिर उसे टक्कर मारकर फरार हो गया.

पुलिस के सामने कबूला जुर्म
पुलिस ने जब शैलेश की पत्नी स्वाति से सख्ती से पूछताछ की तो वह जल्दी ही टूट गई और गुनाह कबूल लिया. उसने पुलिस को पूरी बात बता दी. पुलिस ने स्वाति, नितिन और सुपारी किलर यासीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. स्वाति और नितिन को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, सुपारी किलर यासीन फरार है. उसकी तलाश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement