Advertisement

राजस्थान: करवाचौथ पर पत्नी थी नाराज, पुल‍िस कॉन्स्टेबल ने खाया जहर, मौत

राजस्थान का एक पुल‍िस कॉन्स्टेबल युवती भगाने के मामले में कई द‍िनों से सस्पेंड चल रहा था. करवा चौथ के द‍िन पत्नी नाराज हो गई तो उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

Representive image Representive image
aajtak.in
  • झालावाड़ ,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • युवती भगाने के मामले में सस्पेंड था कॉन्स्टेबल
  • करवाचौथ के मौके पर किया सुसाइड

राजस्थान के झालावाड़ शहर में एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने महज इसल‍िए जहर खाकर सुसाइड कर ल‍िया क‍ि करवाचौथ पर उसकी पत्नी नाराज थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कॉन्स्टेबल को झालावाड़ स्थित हॉस्प‍िटल ले गई जहां उसे मृत घोष‍ित कर द‍िया गया.   

झालावाड़ शहर के इन्दिरा कालोनी निवासी पुलिस कॉन्स्टेबल हनुमान सिंह ने रव‍िवार सुबह जहर खाकर सुसाइड कर लिया. प्रथम दृष्टया पत्नी के करवा चौथ के मौके पर नाराज होने के कारण सुसाइड करने के तथ्य सामने आए हैं.

Advertisement

सूचना मिलने पर पुलिस बल, कॉन्स्टेबल के घर पर पहुंचा. हनुमान सिंह की डेडबॉडी को एसआरजी हॉस्प‍िटल एवं मेडिकल कॉलेज की मॉर्चुरी में लाया गया जहां उसका पोस्टमॉर्टम किया गया. 

युवती को भगाने के मामले में चल रहा था सस्पेंड 

झालरापाटन के थानाध‍िकारी ज‍ितेंद्र स‍िंह शेखावत ने बताया क‍ि सुसाइड का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मृतक पुलिस कॉन्स्टेबल हनुमान सिंह काफी दिनों से युवती को भगाने से संबंध‍ित फौजदारी प्रकरण के कारण सस्पेंड चल रहा था. 

इनपुट- झालवाड़ से फ‍िरोज अहमद खान की र‍िपोर्ट 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement