Advertisement

हरतालिका तीज के व्रत को लेकर पत्नी से झगड़ा, पति ने कर दी गला दबाकर हत्या

Bihar: गोपालगंज जिला से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार दिया. वह भी इसलिए कि वह सुहाग की रक्षा के लिए निर्जला हरतालिका तीज का व्रत रखे हुए थी. फिलहाल FIR दर्ज कर आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सुनील कुमार तिवारी
  • गोपालगंज,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

आज हरतालिका तीज व्रत है. देशभर की महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए निर्जला व्रत कर रही हैं. लेकिन शराबी पति को पत्नी का व्रत रास नहीं आया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. ग्रामीणों ने आरोपी पति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. वहीं, मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

दिल को झकझोर देने वाली यह वारदात बिहार के गोपालगंज जिला स्थित फुलवरिया थाना इलाके के मांझा चर्तुभुज गांव की है. बताया जा रहा है कि कटेया थाना इलाके के रसौती गांव की रहने वाली संजू देवी की शादी 4 साल पहले मांझा चर्तुभुज गांव के छोटन राम के साथ हुई थी.

Advertisement

शादी के पहले से ही छोटन राम शराब की लत में डूबा रहता था. मृतक संजू देवी शराबी पति से तंग आकर देवी-देवताओं की पूजा पाठ करती थी. ताकि उसके पति की शराब की लत छूट जाए. पत्नी अपने पति की शराब की लत तो नहीं छुड़ा पाई, लेकिन आज अपने दो छोटे-छोटे मासूम बच्चों को छोड़कर दुनिया से जरूर चली गई. 

पति को नहीं पसंद था हरतालिका तीज व्रत

दरअसल, मृतक संजू ने भगवान शिव के आराध्य पर्व हरतालिका तीज का व्रत रखा हुआ था. लेकिन यह निर्जला व्रत उसके शराबी पति को पसंद नहीं था. जिससे गुस्सा होकर पति ने शराब के नशे में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हैवानियत की सारी हद तब पार हो गई, जब शव को फंदे से लटका दिया ताकि वह इस हत्या को आत्महत्या का रूप दे सके.

Advertisement

वहीं, आरोपी पति का कहना है कि सुबह के समय पत्नी से झगड़ा हुआ था. उसके बाद बाहर चला गया. एक घंटे के बाद घर आया तो वो फंदे से लटक रही थी. जब तक फंदे से अलग कर उसे नीचे लेटाया तब तक वह मर चुकी थी.

वहीं, मृतका की मां का कहना है कि पति पहले भी दामाद शराब के नशे में संजू की पिटाई करता था. गुस्से में उसकी गर्दन को भी दबा देता था. आज फिर लगा दबाकर बेटी का मर्डर कर दिया गया.  

इस मामले में फुलवरिया के ओपी अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सहनी ने बताया कि माझाचतुर्भुज गांव में पहुंचा, जहां एक महिला की हत्या उसके पति ने ही कर दी. मृतक के भाई के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जिसमें हत्या करने का आरोप लगाया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement