Advertisement

Delhi: घर में नहीं मिली मां तो बच्चों ने बुलाई पुलिस, बाथरूम में चादर में लिपटी मिली लाश...

राजधानी दिल्ली में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को बाथरूम में छिपा दिया. जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

पत्नी की हत्या कर बाथरूम में छिपाया शव. (Representational image) पत्नी की हत्या कर बाथरूम में छिपाया शव. (Representational image)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • दिल्ली के उत्तरी बाहरी जिले के भलस्वा डेरी थाना क्षेत्र का मामला
  • महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

राजधानी दिल्ली में एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. शव को चादर में लपेटकर बाथरूम में छिपा दिया. सुबह काफी देर तक बच्चों को मां नजर नहीं आई तो खोजबीन की गई. जब कहीं पता नहीं लगा तो जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस पहुंची तो बाथरूम के अंदर महिला का शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, उत्तरी बाहरी जिले के भलस्वा डेरी थाना इलाके के मुकुंदपुर में एक व्यक्ति पत्नी की हत्या करने के बाद बाजार में घूम रहा था. सुबह के समय जब बच्चे उठे तो उनकी मां नहीं दिखाई दी. इसके बाद काफी समय तक तलाश करने पर भी जब बच्चों को कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की तलाश शुरू की. इस दौरान बाथरूम की तरफ जब पुलिस पहुंची तो दरवाजा बंद था. उसे खोला गया तो नजारा देख पुलिस हैरान रह गई.

यह भी पढ़ेंः PUBG Murder: 'प्रॉपर्टी डीलर अंकल मम्मी से मिलने आते थे...' पापा बोले; 'मैं होता तो पिस्टल उठाकर गोली मार देता'

महिला का शव एक चादर में लपेटकर उसी बाथरूम में रखा था. पुलिस ने खुलासा किया कि महिला के पति ने ही उसकी हत्या की और शव बाथरूम में रख दिया. शुरुआती जांच में पूरा मामला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल, महिला की यह दूसरी शादी थी. पिछले कुछ महीने से वह दो बच्चों के साथ में रह रही थी. उसके पति को शक था कि उसकी पत्नी किसी और के साथ भी मिलती जुलती है. इसी के चलते उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement