Advertisement

'छेड़छाड़ की, रेप किया फिर कहा- ...जिंदा नहीं छोडूंगा', एम्पलाई का प्रिंसिपल पर आरोप

काशीपुर में एक इंटर कॉलेज की महिला कर्मचारी ने वहां के प्रिंसिपल पर रेप करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि प्रिंसिपल ने किसी को कुछ बताने पर वेतन रोकने की धमकी दी थी. फिर वेतन रोकने के बाद उसने कहा, "मुझे खुश नहीं करोगी, तो सैलरी नहीं मिलेगी".

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रमेश चन्द्रा
  • उधम सिंह नगर,
  • 08 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में एक इंटर कॉलेज की महिला कर्मचारी ने कॉलेज के प्रिंसिपल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि इस मामले में जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उसने कोर्ट की शरण ली और अपनी दर्दभरी दास्तां सुनाई. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. 

Advertisement

काशीपुर के एक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पर कॉलेज की ही महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ और रेप करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि प्रिंसिपल ने उसके साथ रेप किया. उसने किसी को कुछ बताने पर वेतन रोकने की धमकी दी. फिर वेतन रोकने के बाद कहा, "मुझे खुश नहीं करोगी, तो सैलरी नहीं मिलेगी". प्रिंसिपल की हैवानियत के बारे में लोगों को इसलिए नहीं बताया कि तरह-तरह की बातें होंगी, जिससे समाज में बदनामी होगी.

'इसके बाद कोर्ट की शरण ली'

इसी बीच जब प्रिंसिपल को हटाया गया तो उसने धमकी दी कि छेड़छाड़ और रेप करने वाली बात किसी को बताई तो जिंदा नहीं छोडूंगा. इसके बाद डरी-सहमी पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि प्रिंसिपल पिछले कई वर्षों से उसके साथ अश्लीलता और शोषण कर रहा था. इतना ही नहीं उसने विद्यालय में पढ़ने वाली तीन नाबालिग छात्राओं के साथ भी अश्लीलता की है, जिनके परिवार समाज के डर से खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं. 

Advertisement

'एसएसपी से भी शिकायत की लेकिन...'

महिला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली काशीपुर में शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी. मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई. इतना ही नहीं उसने एसएसपी के पास भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली.

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 376, 506, 511 के तहत केस दर्ज कर लिया है. काशीपुर के कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है. पीड़िता एक इंटर कॉलेज में कर्मचारी है, वहीं के प्रिंसिपल पर उसने आरोप लगाया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement