Advertisement

प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, जिम कॉर्बेट के जंगल में फेंका शव

मुरादाबाद में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला. हत्या के बाद पत्नी ने कहा कि उसका पति शराब पीकर उसे मारता था, इसलिए उसने ये कदम उठाया. वहीं, महिला के प्रेमी ने कहा कि उन दोनों के बीच अफेयर था जिसके चलते उन्होंने महिला के पति की हत्या की.

हत्या के बाद जिम कॉर्बेट के जंगल में फेंका निपेंद्र का शव. हत्या के बाद जिम कॉर्बेट के जंगल में फेंका निपेंद्र का शव.
जगत गौतम
  • मुरादाबाद,
  • 14 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • साल 2010 में हुई थी निपेंद्र और कुसुम पाल की शादी
  • शादी के दो साल बाद फिर शुरू हो गया पत्नी का अफेयर
  • प्रेमी के साथ मिलकर कुसुम ने पति की कर दी हत्या

यूपी के मुरादाबाद में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारकर उसका शव जिम कॉर्बेट के जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने काफी कोशिश के बाद पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के महलकपुर निजापुर की रहने वाली कुसुम पाल की शादी साल 2010 में बिजनौर में धामपुर के रहने वाले निपेंद्र के साथ हुई थी. निपेंद्र पिछले कुछ दिनों से पत्नी कुसुम के साथ अपने ससुराल में रह रहा था. 5 मई 2022 को अचानक निपेंद्र लापता हो गया. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई.

Advertisement

इस मामले में सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि निपेंद्र की हत्या उसकी पत्नी कुसुम ने ही अपने प्रेमी नीरज के हाथों कराई थी. पूछताछ में आरोपी कुसुम ने बताया कि निपेंद्र शराब पीने का आदी था. वह शराब पीकर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था इसलिए उसने ये कदम उठाया. 

जिम कॉर्बेट के जंगल में फेंका शव
तो वहीं, आरोपी नीरज ने बताया कि उसने कुसुम के साथ अफेयर के चलते उसके पति की हत्या की. आरोपी ने बताया, ''हमारा काफी लंबे समय से अफेयर चल रहा था. कुसुम की शादी हो गई और रिश्ता खत्म हो गया. लेकिन फिर दो साल बाद बात शुरू हो गई. हमने निपेंद्र को ज्यादा शराब पिलाकर मार डाला क्योंकि वह हमारे प्यार के बीच में रोड़ा बन रहा था. फिर उसका शव पहाड़ों से नीचे फेंक दिया जहां जिम कॉर्बेट का जंगल है.''  उधर, मृतक निपेंद्र के भाई ने बताया कि उन्हें अपनी भाभी पर पहले से ही शक था.

Advertisement

हत्या में शामिल दो अन्य लोग फरार
वहीं, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया थाना सिविल लाइंस में 5 मई को निपेंद्र के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. 10 मई को निपेंद्र के घर वालों ने निपेंद्र की पत्नी कुसुम पर शक जताया. कुसुम से जब पूछताछ की गई तो पुलिस को उसके अफेयर के बारे में पता चला. इसी तरह नीरज से भी पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. हत्या में शामिल दो अन्य लोग अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement