Advertisement

जबड़ा पकड़ लेडी टोलकर्मी को कुर्सी से पटका और मरोड़ा बैरिकेड...कार से उतरी महिला ने यूं मचाया आतंक, Video

बेबस टोलकर्मी आरोपी महिला की मारपीट के विरोध में कोई प्रतिक्रिया तक नहीं दे सकी और बेचारी कुर्सी समेत नीचे गिर पड़ी. जबकि बाहर खड़े अन्य पुरुष और महिला टोलकर्मी तमाशा देखते रहे. यहां तक कि बूथ में अंदर गिर पड़ी कर्मचारी को किसी ने उठाने तक की जहमत नहीं उठाई.

टोलकर्मी को पीटती महिला. टोलकर्मी को पीटती महिला.
अरुण त्यागी
  • गौतमबुद्धनगर ,
  • 17 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

Greater Noida: सोशल मीडिया पर एक महिला टोल कर्मी की पिटाई का विचलित कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. दबंग किस्म की एक महिला कर्मचारी को टोल बूथ के अंदर घुसकर पीटती और गालियां देती नजर आ रही है. हैरानी की बात यह है कि मौके पर तमाम टोल कर्मी भी मौजूद थे लेकिन किसी ने भी मारपीट और गाली गलौज करती महिला को रोकने की कोशिश तक नहीं की. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दादरी थाना इलाके के लोहाली टोल प्लाजा से गुजर रहे एक कार सवार ने खुद को आसपास का रहने वाला स्थानीय नागरिक बताया और टोल टैक्स देने से मना कर दिया. मौके पर मौजूद टोलकर्मियों ने कार सवार से उसका स्थानीय पहचान पत्र मांगा, लेकिन वो बदतमीजी पर उतर आया और बहस करने लगा. 

इसी बीच, उसके साथ कार में पास की सीट पर बैठी महिला भड़क उठी और फिल्मी स्टाइल में गेट खोलकर बूथ के अंदर बैठी टोलकर्मी महिला के पास जा पहुंची. दबंगई दिखाते हुए उस महिला ने पहले तो टोलकर्मी से गाली गलौज की और फिर उसका जबड़ा पकड़कर उसे झकझोर दिया. बेबस टोलकर्मी आरोपी महिला की मारपीट के विरोध में कोई प्रतिक्रिया तक नहीं दे सकी और बेचारी कुर्सी समेत नीचे गिर पड़ी. जबकि बाहर खड़े अन्य पुरुष और महिला टोलकर्मी तमाशा देखते रहे. यहां तक कि बूथ में अंदर गिर पड़ी कर्मचारी को किसी ने उठाने तक की जहमत नहीं उठाई. यह पूरी घटना टोल नाके पर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. देखें Video:-

Advertisement

सूचना और शिकायत मिलने पर थाना दादरी पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गौतमबुद्धनगर पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement