Advertisement

Hyderabad: इंटरकास्ट मैरिज से नाराज थे महिला कांस्टेबल के परिजन, पुलिस को ऑनर किलिंग का शक

हैदराबाद के इब्राहिमपटनम में एक महिला कांस्टेबल की हत्या के आरोप में उसके भाई को आरोपी ठहराया जा रहा है. महिला ने हाल ही में अंतरजातीय विवाह किया था, जिससे उसके परिवार वाले नाराज थे. मृतका के पति की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मामले को ऑनर किलिंग के एंगल से देख रही है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • हैदराबाद ,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

हैदराबाद के इब्राहिमपटनम से सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब एक महिला कांस्टेबल की उसके भाई द्वारा हत्या कर दी गई. 25 साल की महिला कांस्टेबल हैदरनगर पुलिस स्टेशन में तैनात थी.इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब महिला कांस्टेबल ड्यूटी पर जा रही थी. महिला अपने दोपहिया वाहन पर थी, तभी आरोपी ने अपनी कार से उसे पीछे से टक्कर मारी. महिला के गिरते ही उसने चाकू से उसके गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

महिला कांस्टेबल की चाकू गोदकर हत्या 

पुलिस के मुताबिक मृतका ने हाल ही में प्रेम विवाह किया था, जिससे उसके परिवार वाले नाखुश थे. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि महिला का भाई इस शादी के खिलाफ था और उसने हत्या की योजना बनाई.

महिला के पति ने आरोप लगाया है कि यह हत्या ऑनर किलिंग का मामला है, क्योंकि वह और उसकी पत्नी अलग-अलग जाति से थे. उन्होंने यह भी बताया कि शादी के बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं.

Advertisement

ऑनर किलिंग के एंगल से जांच में जुटी पुलिस

पति ने कहा कि सोमवार सुबह उसने अपनी पत्नी को फोन किया था, जिसमें उसने बताया था कि मेरा भाई मुझे मारने आया है और फोन कट गया. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि हत्या का कारण जमीन विवाद नहीं बल्कि उनकी अंतरजातीय शादी थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी भाई फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement