Advertisement

नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार में धकेला, मारपीट भी हुई, पीड़िता ने खुद को ऐसे बचाया

सरिता नाम की एक महिला पीडिता को पटना रेलवे स्टेशन पर मिली और नौकरी का झांसा देकर पहले उसे अपने घर लेकर गई. उसके बाद ट्रेन में बिठाकर उसे दिल्ली ले कर आई. दिल्ली आने के बाद महिला पीड़ित लड़की को गुड़गांव के एक अनजान घर में लेकर गई और वहां पर एक दूसरी महिला को सौंप दिया.

सफदरजंग एनक्लेव थाने में लड़की के साथ बलात्कार का एक मुकदमा दर्ज किया गया है सफदरजंग एनक्लेव थाने में लड़की के साथ बलात्कार का एक मुकदमा दर्ज किया गया है
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST
  • झारखंड जाने के लिए सहरसा से निकली थी लड़की
  • पैसे खत्म होने की वजह से पटना में अटकी
  • नौकरी का झांसा देकर दिल्ली ले आई अनजान महिला

दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव थाने में लड़की के साथ बलात्कार का एक मुकदमा दर्ज किया गया है. एफआईआर के मुताबिक लड़की की कहानी बेहद दुखद है. बीते कुछ महीनों में न जाने कितने दरिंदों ने उसके साथ बलात्कार किया.

लड़की को नौकरी का झांसा देकर उससे देह व्यापार कराया. लड़की को मारा पीटा गया, उसे शराब के नशे में जबरदस्ती संबंध बनवाया गया. इस बेहद दर्दनाक की कहानी की शुरुआत बिहार के सहरसा जिले से होती है. जहां की एक लड़की 26 जनवरी 2021 को नौकरी की तलाश में अकेले झारखंड जाने के लिए घर से निकलती है. लेकिन जब वह पटना पहुंचती है तो शायद उसके पास पैसे कम पड़ गए थे. लिहाजा वह 4 दिनों तक पटना रेलवे स्टेशन पर ही रुकी रही.

Advertisement

इसी बीच सरिता नाम की एक महिला उसे पटना रेलवे स्टेशन पर मिली और नौकरी का झांसा देकर पहले उसे अपने घर लेकर गई. उसके बाद ट्रेन में बिठाकर उसे दिल्ली ले कर आई. दिल्ली आने के बाद महिला पीड़ित लड़की को गुड़गांव के एक अनजान घर में लेकर गई और वहां पर एक दूसरी महिला को सौंप दिया.

पीड़िता का आरोप है कि वह 2 फरवरी को गुड़गांव आई थी और जिस महिला को उसने सौंपा था, वह लगातार अलग-अलग मर्द से जबरदस्ती संबंध बनवा रही थी. उससे मारपीट कर रही थी और शराब पिलाती थी. पीड़िता को उसने एक कमरे में बंद कर रखा था. और हर रोज नए नए लोगों को संबंध बनाने के लिए भेजती थी. यह सिलसिला फरवरी से लेकर अप्रैल अंत तक चलता रहा.

क्लिक करें- दिल्लीः शरजील उस्मानी के खिलाफ FIR दर्ज, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

Advertisement

आखिर में 1 मई 2021 को महिला रात में मौका देख कर गुड़गांव से उस फ्लैट से भाग निकली. रात का वक़्त था, लिहाजा वह सड़कों पर छिपछिपकर बच रही थी. इतने में एक ऑटो वाले ने उसकी मदद की और उसे दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में उतार दिया.

वहां पर फुटपाथ पर एक भिखारी से कंबल मांग कर वह रहने लगी. इतने में किसी नेक इंसान की नजर उस पीड़िता पर पड़ी, पीड़िता ने उसे अपनी व्यथा सुनाई. उसके बाद उस सज्जन आदमी ने इस पूरी घटना की जानकारी महिला आयोग की दी. जिसके बाद महिला आयोग के कहने पर सफदरजंग एनक्लेव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़िता की दुखद कहानी के और भी पन्ने खुलने लगे.

जबरदस्ती हुई शादी

पुलिस इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि दिल्ली आने के बाद इससे एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड ने जबरदस्ती शादी की और जबरदस्ती पीड़िता का शारीरिक शोषण किया. पीड़िता कुछ दिनों तक गार्ड के पास रही.

उसके बाद मौका देखकर वह वहां से भी भाग गई. जिसके बाद वह भिखारी से कंबल लेकर फुटपाथ पर सोने लगी और उसके बाद ही किसी की नजर उस पर पड़ी और मामला थाने तक आया.

मुकदमा दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में जिस गार्ड ने पीड़िता के साथ गलत किया था उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस उस महिला और उस जगह की तलाश के लिए लगातार गुड़गांव जा रही है. क्योंकि पीड़िता दिल्ली में पहली बार आई थी लिहाजा उसे ना जगह का पता है और ना ही सड़क का.

Advertisement

घरवालों के साथ जाने से इनकार

पीड़िता के पास कोई मोबाइल नंबर भी नहीं था. पुलिस ने पीड़िता के परिवार को भी बिहार से दिल्ली बुलाया था. पीड़िता की मां और भाई आए भी थे. लेकिन पीड़िता ने अपने परिवार के साथ जाने के लिए इनकार कर दिया है. पीड़िता के परिवार ने जो कागजात दिए हैं उसके मुताबिक पीड़िता नाबालिग नहीं है. फिलहाल इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही गुड़गांव में जिस महिला ने पीड़िता के साथ देह व्यापार का काम करवाया था उसके लिए लगातार तहकीकात कर रही है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement