Advertisement

इंस्टाग्राम स्टार महिला पर 14 साल के बच्चे से संबंध बनाने का आरोप, कोर्ट ने जमानत देने से किया मना

एक सोशल मीडिया स्टार और बिजनेसवुमन पर 14 साल के बच्चे के साथ संबंध बनाने के आरोप लगे हैं. हालांकि, महिला ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान महिला को बेल देने से भी इनकार कर दिया गया. वह करीब 1 साल से कस्टडी में हैं.

डिटॉक्स बिजनेस Smart Cleanse की फाउंडर हैं ये महिला (Credit- Instagram) डिटॉक्स बिजनेस Smart Cleanse की फाउंडर हैं ये महिला (Credit- Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • महिला के इंस्टाग्राम पर 40 हजार फॉलोअर्स
  • बिजनेसवुमन के तौर पर भी है फेमस

45 साल की एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और बिजनेसवुमन पर 14 साल के बच्चे के साथ संबंध बनाने का आरोप लगा है. पुलिस के मुताबिक महिला ने बच्चे के साथ 24 घंटे के अंदर कई बार संबंध बनाए थे.

मामला ऑस्ट्रेलिया का है. महिला का नाम सवान्ना डेस्ली है. उन्होंने पिछले साल इस घटना को अंजाम दिया था. सिडनी के वेवर्ली कोर्ट ने मामले पर सुनवाई चल रही है. 

Advertisement

बता दें कि इंस्टाग्राम पर डेस्ली की अच्छी फैन फॉलोइंग है. उन्हें 40 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. कोर्ट को पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान डेस्ली बहुत ज्यादा नशे में थीं. पुलिस ने दावा किया है कि लीगल फोन टैप के दौरान डिटॉक्स बिजनेस Smart Cleanse की फॉउंडर डेस्ली ने पीड़ित को किस करने की बात कबूल की है.

बातचीत के दौरान, शिकायतकर्ता डेनियल रिचर्डसन ने कहा- डेस्ली ने नाबालिग को कम से कम किस करने की बात मान ली है. हालांकि, डेस्ली ने दावा किया है कि घटना को लेकर ज्यादा कुछ याद नहीं है.

डेस्ली 27 जून 2021 को गिरफ्तारी के बाद से ही कस्टडी में हैं. वहीं, इन आरोपों को पूरी तरह से गलत बताती आ रही हैं. उनके वकील पियरे डी डसेल ने कहा कि उनके क्लाइंट के खिलाफ ‘मनगढ़ंत’ आरोप लगाए गए हैं. वकील ने कहा कि डेस्ली अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को गलत मानती हैं.

Advertisement

इधर, मजिस्ट्रेट ने डेस्ली को बेल देने से इनकार कर दिया है. जज ने कहा कि उन पर लगे आरोप ‘काफी परेशान करने वाला’ है. अब डेस्ली 23 अगस्त को होने वाली अगली सुनवाई तक कस्टडी में ही रहेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement