Advertisement

शादीशुदा महिला से संबंध, बना लिया प्राइवेट वीडियो, हुआ खूनी अंजाम

कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया है कि मां के अफेयर की वजह से एक महिला इंफ्लूएंसर ने दो लोगों की हत्या करा दी. इस महिला इंफ्लूएंसर का नाम महक बुखारी है. बताया जा रहा है कि एक लड़के के साथ महक की मां का अफेयर चल रहा था. लड़के के पास महक की मां का सेक्स टेप था.

महक बुखारी पर 21 साल के साकिब हुसैन की हत्या का आरोप (Credit- Mahek Bukhari/TikTok) महक बुखारी पर 21 साल के साकिब हुसैन की हत्या का आरोप (Credit- Mahek Bukhari/TikTok)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

एक महिला सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पर दो पुरुषों की हत्या कराने का आरोप लगा है. इनमें से एक पुरुष का अफेयर उनकी मां के साथ चल रहा था. उस पुरुष के पास, उनकी मां का सेक्स टेप भी था. वह इंफ्लूएंसर की मां को सेक्स टेप की वजह से ब्लैकमेल करता था.

कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान बताया गया है कि यह मामला प्यार, गुस्से, उगाही की कोशिश और मर्डर का है. ये घटना ब्रिटेन में हुई थी. 23 साल की महक बुखारी पर साजिश के तहत 21 साल के साकिब हुसैन की हत्या का आरोप है. यह हत्या उन्होंने इसलिए की ताकि साकिब उनकी 45 साल की मां अंसरीन बुखारी की अश्लील फोटो लीक ना कर सके.

Advertisement

हालांकि, महक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारीज किया है. बता दें कि साकिब और उनके 21 साल के दोस्त मोहम्मद हाशिम इजाजुद्दीन की मौत एक कार एक्सीडेंट में हुई थी. यह घटना 11 फरवरी की है. साकिब की कार एक पेड़ से जा टकराई थी और कार के दो टुकड़े हो गए थे.

मामले पर लीसेस्टर क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया है कि साकिब ने अंसरीन के पोर्न वीडियो, उनके पति और बेटे को भेजने की धमकी दी थी. इसके बाद टिकटॉक इंफ्लूएंसर महक ने साकिब की हत्या की साजिश रच दी.

दावा किया जा रहा है कि साकिब ने अंसरीन को ब्लैकमेल भी किया था. उसने फोटो और वीडियो को लीक ना करने की शर्त पर अंसरीन से 2 लाख से 3 लाख रुपए की डिमांड की थी.

Advertisement
कार एक्सीडेंट में हुई साकिब हुसैन (बाएं) और मोहम्मद हाशिम इजाजुद्दीन की मौत

कोर्ट में बताया गया है कि महक को डर था कि अगर मां के पोर्न वीडियोज लीक हो जाते हैं तो इसका उनकी फैन फॉलोइंग पर बुरा असर होगा. साकिब और हाशिम की मौत लीसेस्टर में हुई थी. उनकी कार तेज रफ्तार से एक पेड़ से जा टकराई थी. इससे उनकी कार के दो टुकड़े हो गए थे.

मौत से पहले साकिब ने इमरजेंसी नंबर को भी कॉल किया था. कोर्ट में कॉल रिकॉर्डिंग चलाई गई. साकिब कह रहा था- दो गाड़ियां मेरा पीछा कर रही है. वे लोग मेरे ठीक पीछे हैं. मेरी कार को तेजी से पीछे से टक्कर मार रहे हैं. वे लोग मुझे मार डालने की कोशिश कर रहे हैं. मैं आपलोगों से विनती कर रहा हूं. मैं मरनेवाला हूं.

इसके बाद साकिब चिल्लाता है और टकराने की तेज आवाज आती है. महक, उनकी मां अंसरीन और 22 साल की उनकी दोस्त नताशा अख्तर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. इसके अलावा हत्या की साजिश में शामिल 5 और लोगों पर भी मुकदमा चलाया जा रहा है.

हालांकि, इस मामले के सभी आरोपियों ने अपने लगे आरोपों को गलत बताया है. मामले पर सुनवाई जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement