Advertisement

बॉयफ्रेंड की हत्या की दोषी ग्रीष्मा पहुंची हाई कोर्ट, खुद को मिली फांसी की सजा को बताया गलत

केरल में जहर देकर अपने बॉयफ्रेंड की हत्या के मामले में सेशंस कोर्ट द्वारा फांसी की सजा को युवती ग्रीष्मा ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. उसने निचली अदालत के फैसले को गलत ठहराते हुए कहा कि बिना तथ्यों के आधार पर उसके खिलाफ फैसला सुना दिया गया क्योंकि इसके लिए कोर्ट के ऊपर दबाव था. हाई कोर्ट ने इस मामले में निचली अदालत से सभी दस्तावेज मांगे हैं.

ग्रीष्मा ने फांसी की सजा को हाई कोर्ट में दी चुनौती ग्रीष्मा ने फांसी की सजा को हाई कोर्ट में दी चुनौती
aajtak.in
  • कोच्ची,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

केरल में अपने प्रेमी को जहर देकर मारने के मामले कोर्ट द्वारा फांसी की सजा दिए जाने के बाद अब इस मामले में दोषी पाई गई ग्रीष्मा ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. केरल हाईकोर्ट ने गुरुवार को इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज तलब किए हैं जिसमें 24 साल की युवती को अपने प्रेमी की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी. यह हत्या 2022 में हुई थी और पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई थी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस पी.बी. सुरेश कुमार और जॉबिन सेबेस्टियन की खंडपीठ ने राज्य सरकार से इस मामले में अपना पक्ष रखने को कहा है. दोषी युवती ग्रीष्मा और उसके मामा निर्मला कुमारण नायर ने अपनी सजा को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है. साथ ही, उन्होंने जब तक अपील पर अंतिम फैसला न आ जाए तब तक के लिए अपनी सजा निलंबित करने की भी मांग की है. हाईकोर्ट ने ग्रीष्मा के मामा की तीन साल की जेल की सजा निलंबित कर दी है. उन पर सबूत नष्ट करने का आरोप था और फिलहाल वो जमानत पर रिहा हैं.

सेशंस कोर्ट ने दी थी मौत की सजा

इससे पहले, 20 जनवरी को सेशंस कोर्ट ने ग्रीष्मा को मौत की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि हत्या 'अत्यंत क्रूर, जघन्य, और घृणित' थी, जिसने समाज की सामूहिक चेतना को झकझोर दिया. सजा मिलने के बाद अब अपनी अपील में ग्रीष्मा ने दावा किया है कि सेशंस कोर्ट का फैसला तथ्यों, सबूतों और कानून के खिलाफ है. उनका कहना है कि अदालत ने सबूतों की विवेचना करने में गंभीर गलती की है.

Advertisement

इसके अलावा, याचिका में ग्रीष्मा ने यह भी तर्क दिया है कि जिस अदालत ने उसे दोषी ठहराया, वह इस मामले की सुनवाई करने के लिए सक्षम नहीं थी क्योंकि अपराध तमिलनाडु के पालुक्कल पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुआ था.

ग्रीष्मा ने यह भी दावा किया कि कोर्ट ने गलत तरीके से यह निष्कर्ष निकाला कि उसने राज को अपने जाल में फंसाया  उसकी दलील के अनुसार, 'यह साफ था कि मृतक (राज) अपने इच्छानुसार अभियुक्त (ग्रीष्मा) के घर आया था, न कि किसी प्रकार के प्रलोभन के कारण. इसलिए, कोर्ट द्वारा यह मानना ​​कि अभियुक्त ने मृतक को छलपूर्वक फंसाया, बिना किसी ठोस सबूत के किया गया फैसला है.'

ग्रीष्मा ने आरोप लगाया कि शुरू से ही इस मामले को सनसनीखेज बना दिया गया था और उनके खिलाफ एक अभियान चलाया गया. उसने कहा कि अदालत पर अभियुक्त को दोषी ठहराने और उसे मौत की सजा देने के लिए दबाव बनाया गया, जिससे इस मामले में निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो पाई.

कब, कैसे और क्यों हुई थी राज की हत्या

अभियोजन पक्ष के अनुसार, 14 अक्टूबर 2022 को ग्रीष्मा ने राज को अपने घर कन्याकुमारी जिले के रामवर्मनचिराई बुलाया और उसे एक आयुर्वेदिक टॉनिक में ज़हर  मिलाकर पिला दिया. इसके बाद 23 राज के को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 25 अक्टूबर 2022 को शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

अभियोजन पक्ष का कहना है कि ग्रीष्मा ने इस हत्या की साजिश इसलिए रची क्योंकि राज उसके साथ संबंध खत्म करने को तैयार नहीं था, जबकि उसकी शादी पहले से ही नागरकोइल के एक सेना अधिकारी से तय हो चुकी थी.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement