Advertisement

'लाश खाली प्लॉट में फेंक दिया...', कातिल ने महिला की हत्या कर उसके पति को किया फोन

सिरसा से तीन बच्चों की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला के पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ कथित अवैध संबंध थे, जिसके चलते उसकी हत्या की गई. मृतक महिला के पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
बलजीत सिंह
  • सिरसा,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST
  • प्रेमी ने की शादीशुदा प्रेमिका की हत्या
  • गला रेतकर शव को खाली प्लॉट में फेंका
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

हरियाणा के सिरसा से अवैध संबंधों को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर 28 साल की महिला को पहले अगवा किया गया, फिर उसकी हत्या कर शव को खाली प्लॉट में फेंक दिया. इस वारदात को अंजाम देने वाले शख्स ने खुद ही मृतक महिला के पति को फोन कर इसकी जानकारी दी. जिसे सुनकर उसके होश उड़ गए.

सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. मृतक महिला के परिजनों ने नागरिक अस्पताल में हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. 

Advertisement

इस मामले में मृतक महिला के पति जॉनी ने आरोप लगाया कि उसके घर के पास दुकान चलाने वाले पंकज ने उसकी पत्नी की हत्या की है. जॉनी ने पुलिस को बताया कि पंकज ने हत्या के बाद फोन कर कहा कि उसकी पत्नी का शव प्लॉट में पड़ा है, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा तो पत्नी लाश पड़ी हुई थी. जॉनी ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी पत्नी पूनम रविवार शाम से ही गायब थी. मृतक महिला और आरोपी के बीच कथित अवैध संबंध की बात सामने आई है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पंकज रविवार रात महिला को अपने साथ ले गया था और गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. मृतका तीन बच्चों की मां थी. उधर महिला की हत्या की सूचना  मिलते ही आसापस के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.

Advertisement

डीएसपी आर्यन चौधरी ने कहा कि जेजे कॉलोनी में 28 वर्षीया पूनम की लाश मिली है. मृतक महिला के पति जोनी की शिकायत के आधार पर आरोपी पंकज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.  साथ ही आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement