Advertisement

दिल्ली: पत्नी से था झगड़ा, मुंडका में बेटे ने ली मां की जान, गोली मारकर फरार

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 1 सितंबर को रात 9 बजे मुंडका पुलिस को जानकारी मिली कि रोशनी नाम की बुजुर्ग महिला को गोली मार दी गई है. हत्या का आरोप बेटे पर है.

 प्रतीकात्मक प्रतीकात्मक
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST
  • आरोपी का पत्नी के साथ चल रहा था विवाद
  • पत्नी आरोपी के माता-पिता के साथ रह रही थी

दिल्ली के रोहिणी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपनी मां को ही गोली मार दी. मां की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी संदीप का पिछले 5 साल से अपनी पत्नी से झगड़ा चल रहा था. संदीप की पत्नी सास और ससुर के पास रह रही थी. 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 1 सितंबर को रात 9 बजे मुंडका थाने की पुलिस को जानकारी मिली कि रोशनी नाम की बुजुर्ग महिला को गोली मार दी गई है. इन्हें बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले की जांच शुरू हुई.
 
गोली मारकर बेटा फरार

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, महिला को उसके 35 साल के बेटे संदीप ने ही गोली मारी. संदीप घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है. इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि संदीप का उसकी पत्नी रितु से विवाद चल रहा है. इसलिए पत्नी अपनी 5 साल की बेटी के साथ संदीप की मां और पिता के साथ रोहिणी में रह रही थी. 

घटना के दिन पति रात 9 बजे अचानक घर पहुंचा. इसके बाद किसी बात को लेकर संदीप झगड़ने लगा. इसी दौरान बात इतनी बिगड़ गई कि संदीप ने मां को गोली मार दी. इसके बाद से संदीप फरार है. पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी बेटे की तलाश जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement