Advertisement

मास्क और ब्लैक गॉगल वाली चोरनी, CCTV में कैद करतूत देखकर सब हैरान

गोरखपुर में इन दिनों एक वीडियो(सीसीटीवी फुटेज) तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक चोरनी की करतूत कैद हुई है. इस क्लिप को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया. एक ज्वेलरी शॉप में ब्लैक गॉगल और मास्क लगाकर घुसी महिला ने ऐसी हरकत की, जिससे दुकान के मालिक ही नहीं बल्कि पुलिस के भी होश उड़े हुए हैं.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरनी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरनी
गजेंद्र त्रिपाठी
  • गोरखपुर,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

यूपी के गोरखपुर में एक महिला ने चोरी की सनसनीखेज वारदात अंजाम दी है. उसकी हाथ की सफाई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हालांकि, इस वारदात को एक सप्ताह हो चुका है लेकिन अभी भी वो पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला चोर की तलाश कर रही है.

गौरतलब है कि गोरखपुर के गोलघर बलदेव प्लाजा स्थिति बेचू लाल सर्राफ की दुकान में एक महिला 17 नवंबर को नेकलेस लेने पहुंची. दुकान में मौजूद कर्मचारियों और दुकान के मालिक ने उसे कई नेकलेस दिखाए. इसी दौरान उसने नेकलेस के दो डब्बे एक साथ लिए. 

Advertisement

दुकान में मौजद किसी शख्स को भनक नहीं लगी

इसमें से डब्बों को एक-दूसरे पर रखा और बड़े ही शातिराना अंदाज में उसने नेकलेस पार कर दिया. दुकान के मालिक या उसके कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई. इसके बाद महिला आराम से वहां से निकल गई.

सीसीटीवी फुटेज देख खिसक गई पैरों तले जमीन

वहीं, दुकान बंद करने से पहले जब रोज की तरह मिलान किया गया तो एक नेकलेस गायब मिला. इस पर दुकान मालिक के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने सीसीटीवी फुटेज देखने शुरू किए. 

ब्लैक गॉगल और मास्क लगाए हुई थी चोरनी

इसमें दिखा कि एक महिला हरे रंग की साड़ी पहनकर आती है. जो कि ब्लैक गॉगल और मास्क लगाए हुई थी. नेकलेस देखने के दौरान एक डब्बे को पल्लू के नीचे छुपा कर लेकर चली जाती है.

Advertisement

करीब सात लाख रुपये है नेकलेस की कीमत

दुकान के मालिक गौरव सर्राफ का कहना है कि चोरी हुए नेकलेस की कीमत करीब सात लाख रुपये है. महिला के खिलाफ कैंट थाना पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement