Advertisement

बिहार: कैमूर में मां ने पहले एक-एक करके तीन बच्चों को कुएं में फेंका, फिर खुद लगा दी छलांग

कैमूर में पति के साथ हुए विवाद में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. पुलिस महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं मृतक महिला के पिता का का कहना है कि उन्हें किसी भी विवाद की कोई जानकारी है. दमाद का व्यवाहर अच्छा है.

महिला तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदी
रंजन कुमार त्रिगुण
  • कैमूर ,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

बिहार के कैमूर जिले से दर्दनाक घटना सामने आई. जहां एक महिला घरेलू विवाद के चलते अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. यह घटना जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पतेरिया गांव की है. बताया जा रहा है कि महिला ने पहले एक-एक कर अपने तीनों बच्चों को कुएं में फेंका फिर खुद कूद गई.

सोमवार की सुबह घर से बच्चे और महिला को गायब देख परिवार वालों ने खोजबीन की तब दिखा कि कुएं में चप्पल है. ग्रामीणों ने चारों शवों को एक-एक कर कुएं से निकाला और पुलिस को मामले की सूचना दी. पोस्टमार्टम के लिए  चारों शवों को सदर अस्पताल भभुआ भेजा. पुलिस मृतक महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.  

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृतक महिला का अपने पति से किसी बात पर विवाद हुआ था और इसके बाद पति अपने काम पर चला गया था. वो  एक निजी स्कूल में स्कूल बस का ड्राइवर का काम करता है. इसके बाद वह अपने सास-ससुर उसे यह कहकर निकली की भगवानपुर बच्चों को लेकर दवा लेने जा रही है पर उसे किसी ने बस पर चढ़ते हुए नहीं देखा था. काफी देर तक जब घर नहीं लौटी तो परिजनों और पति ने ढूंढना शुरू किया. गांव के पास में किसी ने कुएं में महिला की चप्पल और बुलबुले निकलते देखा तो शक हुआ.  

इस घटना के बाद पूरे गांव में मामत पसरा हुआ है, मृतक महिला के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्हें किसी भी विवाद की कोई जानकारी नहीं थी. दमाद का व्यवाहर अच्छा था यह घटना क्यों और कैसे हुई उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पति और पत्नी के बीच विवाद था. स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि एक लड़की दो लड़के और उसके मां का शव को निकाला गया है. पीएम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement