
यमुना नगर के देवधर गांव से चोरी करते पकड़े गए तीन चोरों को ग्रामीणों ने अनोखी सजा देकर छोड़ दिया. तीनों के सिर के आधे बाल काट दिए गए और बाल काटते समय का वीडियो बनाकर छोड़ दिया गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक देवधर गांव निवासी विक्रम के घर से तीन चोर सिलेंडर चोरी कर रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों द्वारा रंगे हाथों पकड़ लिया गया. पकड़े गए दो युवक बेगमपुर और एक युवक देवधर का ही बताया जा रहा है.
पंचायत ने सुनाई यह सजा
तीनों युवकों को भरी पंचायत में बुलाया गया, फिर पंचायत ने फैसला सुनाया कि तीनों चोरों के सिर के आधे बाल काटकर छोड़ दिया जाए. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के साथ ऐसा भी बताया जा रहा है कि ग्रामीण काफी समय से गांव में स्मैक बेचने वालों और स्मैक का नशा करने वालों से परेशान हैं.
इसे भी क्लिक करें - इश्क का इंतकामः पूर्व प्रेमी ने लड़की को घर से बुलाकर 7 बार चाकू से गोदा, दर्दनाक मौत
आरोप है कि स्मैकबाज नशा खरीदने के लिए गांव में चोरियों की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस लिए राह से भटके गांव के ऐसे युवकों को सबक सिखाने के लिए उनके सिर के आधे बाल काट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. ताकि नशा और चोरी करने से पहले उन्हें कुछ लिहाज शर्म आए और वह स्मैक का नशा करने जैसी घटिया आदतों को छोड़ दें.
हालांकि पुलिस इस मसले पर कुछ भी कहने से बच रही है. इस मामले में प्रताप नगर के एसएचओ का कहना है कि उन्हें किसी की कोई शिकायत नहीं मिली है. उनसे जब पूछा गया कि वायरल वीडियो में स्मैक को लेकर ग्रामीण कुछ बोल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं है.