Advertisement

शारीरिक संबंध से इनकार पर प्रेमिका की हत्या, एक साल बाद पुलिस ने यूं सुलझाई मर्डर मिस्ट्री

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला का शव बरामद होने के एक साल बाद पुलिस ने आखिरकार इस मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी. उसने प्रेमिका द्वारा शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर उसे पुल से धक्का देकर पानी में गिरा दिया.

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला की मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझाया. (Meta AI Image) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला की मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझाया. (Meta AI Image)
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला का शव बरामद होने के एक साल बाद पुलिस ने आखिरकार इस मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी. उसने प्रेमिका द्वारा शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर उसे पुल से धक्का देकर पानी में गिरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद वो फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने इस मामले में प्रेमी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 23 वर्षीय पीड़िता की पहचान मानसी भोईर के रूप में हुई, जो पिछले साल नवंबर में लापता हो गई थी. उसकी गायब होने की पहेली कई महीनों तक अनसुलझी रही, लेकिन आखिरकार मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने अब मुख्य आरोपी के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो पहले से ही एक अलग मामले में जेल में हैं. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया था.

वरिष्ठ निरीक्षक गोरखनाथ गर्गे ने बताया कि पिछले साल पीड़िता मानसी भोईर के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके कुछ दिन बाद ठाणे में कलवा खाड़ी में एक महिला का शव मिला था. पुलिस ने एक आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज करने के बाद इसकी जांच शुरू कर दी थी. उस वक्त मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई, न ही उसकी हत्या से जुडा़ कोई सुराग मिला था. इधर पुलिस मानसी की तलाश में जुटी हुई थी.

Advertisement

ठाणे पुलिस ने जब लापता महिला के शरीर पर बने टैटू का लावारिश लाश के साथ मिलान किया तो उसकी पहचान हो गई. इसके अलावा मानसी की बहन ने भी शव को देखकर उसे अपनी बहन के रूप में पुष्टि कर दी. इसके बाद पुलिस ने मृत महिला के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच शुरू की, जो उन्हें एक प्रमुख संदिग्ध तक ले गई, जिसकी पहचान आदिल शेख के रूप में हुई. जांच से पता चला कि वो पहले से उसके संपर्क में था.

इसके बाद पुलिस ने आगे जांच की तो पता चला कि आदिल शेख 4 नवंबर की रात को कलवा खाड़ी के आसपास था, जहां से मानसी का शव मिला था. उनके बीच आखिरी बातचीत के अनुसार, पीड़िता उस रात माजीवाड़ा-कलवा पुल के पास उससे मिलने के लिए गई हुई थी. पुलिस ने बताया कि जब मानसी ने उनकी मुलाकात के दौरान आदिल शेख की यौन इच्छाओं का विरोध किया, तो वो क्रोधित हो गया और उसे पुल से धक्का दे दिया. 

वो एक खंभे पर फंस गई और बेहोश हो गई. इसके बाद आदिल शेख ने अपने दो साथियों महबूब मकदूम अली शेख (28) और रूपेश शिवकुमार यादव उर्फ ​​सोनू (23), जो पेशे से रिक्शा चालक हैं, को बुलाया. इसके बाद तीनों ने मानसी को खंभे से धक्का पानी में गिरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. उसका शव घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूर मिला था. फिलहाल तीनों आरोपी जेल में हैं, जिनमें एक हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement