Advertisement

Babar Murder Case: बाबर के घर पहुंचे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह, दारोगा से कहा- आरोपियों को पट्टे से मारो

Kushinagar Babar Murder Case: मृतक बाबर अली के घर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह पहुंचे. उन्होंने उन्होंने प्रभारी थानेदार राम कोला को फोनकर के आरोपियों को ठीक करने की नसीहत दी. उन्होंने आरोपियों को पकड़कर पट्टा से मारने को भी कहा. इसका वीडियो वायरल हो गया.

मृतक बाबर अली (फाइल फोटो) मृतक बाबर अली (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कुशीनगर,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • मृतक बाबर अली के घर पहुंचे राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह
  • उन्होंने आरोपियों पर शख्स एक्शन के दिए निर्देश

Babar Murder Case: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समर्थक बाबर अली की हत्या को लेकर योगी सरकार फुल एक्शन में है. बुधवार को मृतक बाबर अली के घर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह पहुंचे. इस दौरान मंत्री राजेश्वर सिंह पूरे फार्म में दिखे. उन्होंने प्रभारी थानेदार राम कोला को फोनकर के आरोपियों को ठीक करने की नसीहत दी. इस बीच जब उन्होंने आरोपियों के शौचालय में गोवंश की सींग देखे तो वह भड़क गए. इस पर मंत्री राजेश्वर सिंह ने प्रभारी एसओ को मौके पर बुलाया और उन्हें आरोपियों को पकड़कर पट्टा से मारने और गंभीर केस दर्ज करने का निर्देश दिया.

Advertisement

बाबर हत्याकांड का क्या है पूरा मामला

10 मार्च को बीजेपी की जीत के दिन जब यूपी जश्न मना रहा था तो कुशीनगर के रामकोला का रहने वाला बाबर अली भी झूम रहा था और मिठाइयां बांट रहा था. एक मुस्लिम युवक का बीजेपी की जीत पर इस कदर खुश होना उसकी ही बिरादरी के लोगों को रास नहीं आ रहा था. पट्टीदार और पड़ोसी तक नाराज थे.

पहले तो बाबर अली को धमकियां मिलती थीं, लेकिन 20 मार्च जो हुआ वो हैरान करने वाला है. कुछ लोग जबरन घर में घुस आए और फिर बाबर पर टूट पड़े. उसे इस कदर मारा कि वो अधमरा हो गया. घर वाले बचाने आए तो भी नहीं छोड़ा. बाद में मरा समझ कर सभी भाग गए. बाबर को कुशीनगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

यहां करीब हफ्तेभर तक जिंदगी और मौत से झूलने के बाद बाबर अली चल बसा. बाबर की निर्मम हत्या से कुशीनगर से लखनऊ तक हड़कंप है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूसरी पारी बस शुरू ही हुई और बीजेपी के लिए प्रचार करने वाले बाबर की हत्या हो गई. सीएम योगी ने मौत पर दुख जताया और हत्या की जांच के आदेश दिए.

बाबर की अंतिम यात्रा में जुटे BJP कार्यकर्ता

अपने कार्यकर्ता की हत्या से बीजेपी के नेता भी नाराज हैं. वो इंसाफ चाहते हैं. दोषियों को फौरन सलाखों के पीछे चाहते हैं. बाबर की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या बीजेपी कार्यकर्ता जुटे. स्थानीय बीजेपी विधायक पीएन पाठक ने खुद कंधा दिया. इस मामले में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement