Advertisement

Ayodhya: कब्र से निकालकर किया पोस्टमॉर्टम, लेकिन इस कत्ल का क्या है सच?

Ayodhya News: वेदापुर गांव में एक युवती का पोस्टमॉर्टम उसको दफनाने के 10 दिन बाद कराया गया. भाई ने युवती की यौन शौषण कर हत्या की आशंका जताते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए सीएम योगी और पुलिस से फरियाद की थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
बनबीर सिंह
  • अयोध्या,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • कब्र से युवती का शव निकालकर हुआ पोस्टमॉर्टम
  • भाई ने जताई थी यौन शोषण की आशंका

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश में अयोध्या के तारुन थाना क्षेत्र के वेदापुर गांव में एक युवती का पोस्टमॉर्टम उसको दफनाने के 10 दिन बाद कराया गया. मृत युवती का शव अयोध्या जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कब्र से निकाला गया. युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई है, लेकिन उसके साथ घटी घटना जानने के लिए अभी भी बिसरा और डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है.

Advertisement

दरअसल, वेदापुर गांव में 20 अप्रैल को एक युवती का उसी के घर के दरवाजे के पास दुपट्टे से लटकता हुआ शव मिला था. उसके साथ घर में रहने वाली मां सुमन उस समय स्कूल में खाना बनाने गई थी. लौटकर वापस आई और यह नजारा देखकर सुधबुध खो बैठी. तब गांववालों ने मिलकर युवती को फंदे से निकाला, लेकिन उसकी मौत हो गई थी.

पुलिस को सूचना दिए बिना सभी लोगों ने युवती के शव को गांव के बाहर जमीन में दफना दिया. दो दिन बाद यानी 22 अप्रैल को कोलकाता में मजदूरी करने वाला युवती का भाई वापस आया तो उसने यौन शोषण कर हत्या की आशंका जताते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और स्थानीय पुलिस से फरियाद की थी. 

इसके बाद, जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार के आदेश पर मजिस्ट्रेट चिकित्सक और पुलिस अधिकारी की संयुक्त टीम बनाई गई, जिसने युवती के शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमॉर्टम करवाया. 

Advertisement

क्षेत्राधिकारी बीकापुर सत्येंद्र भूषण तिवारी की माने तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवती के शरीर पर किसी संघर्ष के निशान नहीं मिले. इसीलिए उसके शव को विसरा परीक्षण के लिए भेजा गया है. हालांकि पोस्टमॉर्टम के दौरान मृत युवती के शरीर के अलग-अलग हिस्सों से उठाए गए सैंपल को पुलिस सबसे अहम मान रही है, जिसकी डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को उम्मीद है कि इस घटना को लेकर सब कुछ साफ हो सकेगा. 

घटना के बाद पुलिस को सूचना दिए बिना दफनाने को लेकर मृतक युवती की मां सुमन कहती हैं कि जब उन्होंने अपनी बेटी को मृत हालत में देखा तो उन्हें कुछ समझ में नहीं आया और सब लोगों ने मिलकर उसे दफना दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement