Advertisement

नशे की लत में बना सीरियल किलर, 4 लोगों को उतारा मौत के घाट, एक की तो 200 रुपये नहीं देने पर ली जान

हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस ने एक ऐसे सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है जो अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए लोगों की हत्या कर देता था और फिर उनके पैसे लेकर फरार हो जाता था.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आशीष शर्मा
  • यमुनानगर,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

हरियाणा के यमुनानगर में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने ऐसे सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है, जिसने चार हत्याओं को अंजाम दिया. आरोपी युद्धवीर को नशे की लत है. वह नशा खरीदने के लिए लूटपाट  करता था. एक वारदात में उसका साथी बंटी उर्फ रवि ने भी दिया था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस की पूछताछ में युद्धवीर ने बताया कि 15 जून की रात दिलबाग से उसने नशे के लिए 200 रुपये मांगे थे. दिलबाग ने देने से इनकार किया तो उसने उसके साथ हाथापाई की. फिर अपने हाथ में पहने कड़े से उसके सिर पर वार किया. बेहोश होकर दिलबाग जमीन पर गिर गया और आरोपी ने गमछे से उसका गला घोंट दिया. 

Advertisement

पूछताछ में उसने माना कि दिलबाग की हत्या के अलावा उसने तीन और लोगों की हत्या की. आरोपी पर पहले भी एक चोरी और आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज है. एसपी मोहित हांडा ने युद्धवीर की पूरी क्राइम कुंडली के बारे में बताया तो हर कोई सन्न रह गया. 

एसपी ने कहा, युद्धवीर ने साल 2016 में बलौली गांव के पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले एक नौकर के सिर पर लूट के इरादे से चारा काटने वाले औजार से हमला किया. फिर वहीं रखे चाकू से उसकी गर्दन काट दी. जून 2018 में छछरौली जंगल में लकड़ी काट रहे एक आदमी पर युद्धवीर ने लूट के इरादे से जानलेवा हमला किया और उससे 2500 रुपये छीनकर भाग निकला.

एसपी ने यह भी बताया कि जनवरी 2019 में युद्धवीर अपने साथी रवि उर्फ बंटी के साथ छछरौली जंगल में कच्चे रास्ते पर घूम रहा था. इतने में एक बाइक सवार ने दोनों से रास्ता पूछ लिया, जिसके बाद उन्होंने पहले तो उस बाइक सवार को गलत रास्ते पर भेज दिया. फिर उसको लूटने के इरादे से उसके सिर पर डंडों से प्रहार किया.

Advertisement

तलाशी लेने पर जब उसें कुछ नहीं मिला तो उसे घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया. बाद में बाइक सवार की मौत हो गई थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement