Advertisement

'फोन पर गंदी बातें, अश्लील फोटो भेजकर तुड़वा देता है शादी', शोहदे से परेशान युवती पहुंची थाने

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवक से परेशान होकर लड़की थाने पहुंच गई. युवती का आरोप है कि युवक उसे फोन कर गंदी-गंदी बातें करता है. तस्वीर भेजकर उसकी शादी तुड़वा देता है. युवती ने कहा कि युवक उस पर शादी करने का भी दबाव बना रहा है. शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है.

युवक से परेशान होकर थाने पहुंची युवती युवक से परेशान होकर थाने पहुंची युवती
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक लड़की ने युवक से परेशान होकर थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. लड़की का आरोप है कि युवक उसे बार-बार फोन करके अश्लील बातें करता है. शादी करने के लिए दबाव बना रहा है. युवती का कहना है कि आरोपी शादी नहीं करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी देता है.

युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि युवक उसे गंदी-गंदी गालियां देता है. लड़की के परिजन जहां उसके रिश्ते की कोशिश करते हैं, वहां फोन करके शादी को तुड़वा देता है. लड़की की शिकायत पर पुलिस ने शोहदे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

मामला बदौसा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. युवती ने पुलिस को बताया, 'भरतकूप थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक आए दिन फोन कर उससे अश्लील बातें करता है. कहता है कि तुमसे मैं शादी करूंगा. मुझसे शादी नहीं करोगी, तो तुम्हें जान से मार डालूंगा या मैं खुद मर जाऊंगा. गंदी-गंदी गालियां भी देता है.' 

युवती ने कहा, 'जहां मेरे परिजन मेरी शादी की कोशिश करते हैं, वहां भी युवक फोन कर गंदी-गंदी बातें करता है. इससे रिश्ता टूट जाता है. पीड़ित लड़की ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.'

इस मामले को लेकर बांदा के एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने कहा, "बदौसा थाना क्षेत्र में एक लड़के और लड़की में स्कूल जाते समय आपस में दोस्ती हो गई. लड़के के पास युवती के कुछ आपत्तिजनक वीडियो और फोटो थे." 

Advertisement

अधिकारी ने कहा, "जहां भी लड़की की शादी तय होती है, वहां आरोपी युवक उन तस्वीरों को भेजकर रिश्ता तुड़वा देता है. इस मामले में उसके परिजनों ने शिकायत की है. केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement