Advertisement

पत्नी को नहीं हो रहा था बच्चा तो पति ने इस वजह से कर दी पड़ोसी महिला की हत्या

छत्तीसगढ़ में एक युवक ने पड़ोसी महिला की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसकी पत्नी बीमार रहती थी और उसे बच्चा नहीं हो रहा था. आरोपी को शक था कि पड़ोसी महिला के जादू-टोने की वजह से ही उसकी पत्नी मां नहीं बन पा रही थी.

पत्नी नहीं बनी मां तो युवक ने कर दी पड़ोसी में रहने वाली महिला की हत्या पत्नी नहीं बनी मां तो युवक ने कर दी पड़ोसी में रहने वाली महिला की हत्या
aajtak.in
  • कोरिया,
  • 17 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

छत्तीसगढ़ में भले ही जादू टोने की समस्याओं से निपटने के लिए कड़े कानून बनाए जाने का दावा किया जाता है लेकिन सच्चाई ये है कि आज भी अंधविश्वास के चक्कर में लोगों की हत्या तक कर दी जाती है. ग्रामीण इलाकों में खासतौर पर जादू-टोने की वजह से झगड़ा होता है और विवाद इतना बढ़ जाता है कि जान लेने-देने की नौबत आ जाती है.

Advertisement

ताजा मामला कोरिया जिले के पोढ़ी गांव का है जहां एक महिला को उसके ही पड़ोसी ने सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसे शक था कि वह जादू टोना करती है. पड़ोसी को लग रहा था कि महिला के जादू-टोने की वजह से ही उसकी पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा था. 

घटना नवाडीह इलाके में शुक्रवार की शाम को हुई थी जब आरोपी ने 50 साल की महिला कलेसिया उर्फ कौशिल्या पर लोहे के धारदार हथियार से हमला कर निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी.

जादू-टोने के शक में हुई इस हत्या के मामले में पुलिस को मृतक महिला के पति प्रेमसाय पंडो ने बताया कि उसकी पत्नी कलेसिया कल शाम करीब साढ़े पांच बजे नहाकर घर आ रही थी.

पति के मुताबिक उसी वक्त गांव के उमेश कुमार केवट ने उसकी पत्नी को जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से भाग गया.

Advertisement

हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और फरार आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया. आसपास के इलाके में नाकेबंदी के बाद आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया.

जब हत्या के आरोपी उमेश को पकड़ने के बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मृतक कलेसिया उसकी पड़ोसी थी. उसने कहा, 'मृतक महिला कभी-कभी उसके साथ गाली गलौज करती थी, उसकी पत्नी की तबीयत हमेशा खराब रहती थी और बच्चे भी नहीं हो रहे थे.'

आरोपी ने कहा कि उसे शंका थी कि महिला कलेसिया के द्वारा जादू टोना किया गया इसलिए उसे कई दिक्कतें हो रही थी, इसके बाद उसने कलेसिया को जान से मारने की योजना बनाई. 

आरोपी उमेश ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम जब मृतक महिला तालाब से अपने घर वापस आ रही थी तब मौका देखकर उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए लोहे के धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी उमेश कुमार केवट की उम्र 22 साल है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302, एससी-एसटी एक्ट समते कई धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. (इनपुट - नरेश शर्मा)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement