Advertisement

दरभंगा: शादी में खाने की टेबल पर बैठे युवक की गोली मारकर हत्या, मची अफरातफरी

Bihar News: दरभंगा में बीती रात शादी समारोह में खाने की टेबल पर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. मृतक युवक की पहचान अवधेश कुमार सिंह के रूप में हुई है.

अवधेश कुमार सिंह अवधेश कुमार सिंह
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • दरभंगा में युवक की गोली मार कर हत्या
  • हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं

Bihar News: बिहार के दरभंगा के विरौल थाना अंतर्गत निशिराहा गांव में बीती रात शादी समारोह में खाने की टेबल पर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान अवधेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. शादी समारोह में गोली चलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. अवधेश परिवार में इकलौता लड़का था. 

Advertisement

अवधेश कुमार सिंह की मौत होने पर उसके परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर आगजनी की और जाम लगा दिया. मृतक के ससुर सिकंदर सिंह ने बताया कि उनके दामाद की कुछ लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी. उनका दामाद अवधेश सिंह शादी समारोह में गया था. वहीं उसकी हत्या कर दी. उसकी हत्या किसने की और हत्या की वजह क्या है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है. उन्हें ज्यादा कुछ पता नहीं. घटना की सूचना मिलने के बाद वे सभी घटनास्थल आए हैं.

दूसरी तरफ मौके पर पहुंचे विरौल के एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एक शादी समारोह में शामिल अवधेश की हत्या गोली मार कर कर दी गई. परिवार के लोगों के बयान पर कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस ने तत्काल कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है. हालांकि, हत्या के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. जल्द ही हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement