Advertisement

Jharkhand में भीड़ का तालिबानी इंसाफ, मोबाइल चोरी के आरोपी युवक को लटका कर पीटा

Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज में चोरी के आरोप में पकड़े गए एक युवक को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा है. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

युवक के साथ बेरहमी युवक के साथ बेरहमी
सत्यजीत कुमार/प्रवीण कुमार
  • साहिबगंज,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • चोरी के आरोपी युवक को लटका कर पीटा
  • झारखंड का है पूरा मामला, वीडियो वायरल

Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज में भीड़ तंत्र का तालिबानी इंसाफ देखने को मिला है. यहां चोरी के आरोप में पकड़े गए एक युवक को ग्रामीणों ने खूंटी से बांधकर लटका कर बेरहमी से पीटा. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल अवस्था में आरोपी युवक को ग्रामीणों से मुक्त कराकर अस्पताल में भर्ती कराया है. उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

घटना साहिबगंज जिले की राधा नगर क्षेत्र के पश्चिमी प्रांत पुर के नूरुद्दीन टोला की है. आरोप है कि ग्रामीणों ने रविवार रात युवक को पकड़ लिया. सोमवार की सुबह उन्होंने युवक को जमकर पीटा. युवक पर आरोप है कि वह अफजल आलम के घर से मोबाइल शॉप पर चोरी कर भाग रहा था. इसी बीच, रमजान में शहरी के लिए उठी महिला ने कथित चोरों को भागते हुए देख लिया. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग जाग गए. 

इसके बाद उन्होंने युवक का पीछा कर दबोच लिया. पकड़े गए युवक की पहचान मामू के रूप में हुई है. वह पड़ोस के गांव का रहने वाला है. ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक को पहले तो अर्धनग्न किया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांधकर बांस-बल्ली में लटका कर बेरहमी से पीटा. ग्रामीणों का दावा है कि युवक के पास से चोरी का मोबाइल और अन्य सामान बरामद हुआ है.

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद मामले की सूचना पुलिस को मिली. राधा नगर थाना के एएसआई मनोज कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे. वह युवक को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त करा कर राधा नगर थाने ले गए. 

थाना प्रभारी कुंदन कांदिवल ने बताया कि ग्रामीणों ने युवक को पुलिस को सौंपा है. इस मामले में ग्रामीणों ने थाना में चोरी की लिखित शिकायत भी की है. मामले की जांच कर शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक साहिबगंज अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि मामले की जानकारी ली जा रही है. उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement