Advertisement

UP : डिलीवरी बॉय को रौंदने वाला जिला जज के बेटे का दोस्त गिरफ्तार

25 दिसंबर की रात चार मूर्ति चौराहा से पर्थला गोल चक्कर के बीच यू-टर्न के पास तेज रफ्तार कार ने डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी थी. घटना में डिलीवरी ब्वॉय परविंदर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी. वह बुलंदशहर का रहने वाला था. कार जिला जज की थी, जिसे उसके बेटे का दोस्त चला रहा था.

पर्थला थाना नोएडा सेक्टर 113. पर्थला थाना नोएडा सेक्टर 113.
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

नोएडा में बीती 25 दिसंबर की रात कार की टक्कर से डिलीवरी बॉय की मौत हो गई थी. कार जिला जज की थी, जिसे जज के बेटे का दोस्त घटना के दौरान चला रहा था. मामले में पर्थला थाना पुलिस सेक्टर 113 ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस का कहना है कि कार को पहले ही जब्त कर लिया गया था. आरोपी युवक पर घटना संबंधी धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

देखें वीडियो...

मौके पर ही हो गई थी मौत 

दरअसल, 25 दिसंबर की रात चार मूर्ति चौराहा से पर्थला गोल चक्कर के बीच यू टर्न के पास तेज रफ्तार कार ने डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी थी. घटना में बुलंदशहर के रहने वाले डिलीवरी ब्वॉय परविंदर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी. 

कार चला रहा युवक मौके से भाग निकला था. पर्थला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था और कार को थाने लेकर आ गई थी. वहीं, परविंदर के भाई पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ टक्कर मारने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 

कार पर लगा था जिला जज का स्टीकर 

पुलिस ने कहा था कि कार पर जिला जज का स्टीकर लगा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने जज से संपर्क साधा था.  जानकारी में सामने आया था कि जज के बेटे का दोस्त सुयश मिश्रा घटना के दौरान गाड़ी चला रहा था. पहचान होने के बाद पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सुयश के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement