Advertisement

Bihar: ‘चोरी नहीं किया है मोबाइल…’, चीख-चीख कर कहते युवक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा

Bihar Latest News: बिहार के गोपालगंज में मोबाइल चोरी के आरोपी में दबंगों ने दलित युवक के साथ हैवानियत की है, उन्होंने उसे कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा है.

पीड़ित युवक पीड़ित युवक
सुनील कुमार तिवारी
  • गोपालगंज,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST
  • गोपालगंज में दलित युवक के साथ हैवानियत
  • मोबाइल चोरी के आरोप में बुरी तरह से पीटा

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में रविवार को दबंगों ने एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की है. उन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर युवक को कमरे में बंद करके पीटा. युवक के शरीर पर पीटे जाने से गंभीर जख्म के निशान मिले हैं. मामला कुचायकोट थाना के रामपुर माधो गांव का है. वहीं, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

Advertisement

बेटे की पिटाई की खबर जब उसके पिता को लगी तो वह उसे बचाने के लिए मौके पर पहुंचे. उन्होंने उन दबंगों से अपने बेटे को छुड़ाया. तब जाकर युवक की जान बच पाई. युवक के शरीर पर चोट के निशान देख उसके पिता परेशान हो गए. वो आनन-फानन में अपने बेटे को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने युवक की हालत नाजुक पाकर उसे बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. 

पिटाई के जख्मों को दिखाते हुए रामपुर माधो गांव निवासी रामचंद्र राम के बेटे दिलीप कुमार राम का कहना है कि उनके ही गांव के कुछ दबंग लोगों ने घर में मोबाइल चोरी करने का आरोप लगा दिया. वह घर में सोए हुए था. तभी वो उसे बुलाकर ले गए. जहां बेरहमी से उसकी पिटाई की गई. 

Advertisement

पीड़ित युवक के बार-बार यह कहने पर कि उसे मोबाइल चोरी होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन दबंगों ने उस युवक की एक ना सुनी और वो उसे बेरहमी से पीटते रहे.

एसडीपीओ संजीव कुमार के मुताबिक युवक की पिटाई की गई है. पीड़ित की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है. थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वादी का बयान लेकर जल्द थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करें.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement