Advertisement

'बच्चे को संभाल ले नहीं तो बुरा होगा', प्रेम प्रसंग में जानलेवा धमकी के बाद युवक की ले ली जान

Bihar News: बिहार के नवादा में कथित प्रेम-प्रसंग में एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. मृतक की मामी ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही लड़की के परिवार वालों ने हमें धमकी दी थी.

प्रेम-प्रसंग में हत्या (सांकेतिक तस्वीर) प्रेम-प्रसंग में हत्या (सांकेतिक तस्वीर)
सुजीत झा
  • नवादा,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • बिहार के नवादा में एक युवक की हत्या
  • गांव के ही लड़की से चल रहा था प्रेम प्रसंग

बिहार के नवादा में प्रेम-प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना नवादा के कादिरगंज थाना क्षेत्र की है, जहां युवक की लाश बरामद हुई. उसकी पहचान 15 वर्षीय शिवम कुमार के रूप में हुई है. पिछले कई वर्षों से वह मामा और नानी के साथ रह रहा था.

युवक मूल रूप से शेखपुरा जिला के एक गांव का था, जिसकी लाश चिल्हिया बिगहा के ईंट-भट्ठा के समीप जमे हुए पानी से बरामद की गई. इस मामले में मृतक की मामी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक की मामी ने बताया है कि युवक का गांव की एक लड़की से कथित प्रेम प्रसंग चल रहा था. हाल में लड़की के परिवार वालों ने युवक की नानी को धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि अपने नाती को संभाल लो, वरना बहुत बुरा होगा.

Advertisement

मृतक के ममेरे भाई कन्हैया ने बताया कि सुबह तीन बजे उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया. वह मोबाइल फोन लेकर निकल गया. बाद में नवादा से फोन से सूचना मिली कि उसकी लाश बरामद हुई है.

वारदात के बाद आसपास के ग्रामीणों ने पानी में लाश मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. परिजनों ने लड़की के पिता रविंदर यादव, भाई मुकेश कुमार, भाई झप्पी कुमार के साथ-साथ अन्य लोगों को इस हत्या के पीछे जिम्मेदार बताया है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement