Advertisement

प्रयागराज में युवक ने माता-पिता को मारी गोली, मानसिक विक्षिप्त है युवक

संगम नगरी प्रयागराज में एक युवक ने माता-पिता को गोली मार दी है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला प्रयागराज के नैनी इलाके में मामा भांजे तालाब के पास का है. गोली मारने के आरोपी युवक रितेश जायसवाल की दिमागी हालत खराब बताई जा रही है. मौके पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित पहुंचे हैं.

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है.
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज ,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

संगम नगरी प्रयागराज से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने माता-पिता को गोली मार दी है. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला प्रयागराज के नैनी इलाके में मामा भांजे तालाब के पास का है.

गोली मारने के आरोपी युवक रितेश जायसवाल की दिमागी हालत खराब बताई जा रही है. किसी बात पर नाराज होकर तमंचे से मां सुमन और पिता लालचंद को गोली मार दी थी. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित पहुंच गए थे. नैनी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Advertisement

आरोपी ने खुद को कमरे में कर लिया था बंद  माता-पिता को गोली मारने के बाद आरोपी युवक ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है. साथ ही फायरिंग में इस्तेमाल किए गए लाइसेंसी असलहे को भी बरामद कर लिया है. लाइसेंसी असलहा रितेश के पिता लाल चंद जायसवाल के नाम पर ही है.

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के मुताबिक, फायरिंग की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. इसके बाद घायल लालचंद जायसवाल और उनकी पत्नी सुमन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

7 खोखे और 8 जिंदा कारतूस मिले 

एसएसपी के मुताबिक, मौके पर फॉरेंसिक टीम को 7 खोखे और आठ जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है. बुजुर्ग दंपत्ति को दिनदहाड़े गोली मारे जाने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, घटना के पीछे पारिवारिक विवाद और युवक का मानसिक रूप से बीमार होना भी बताया जा रहा है. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर हर एंगल से पूछताछ कर रही है. उनके मुताबिक इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement