Advertisement

Youtube पर वीडियो देख बनाई थी ATM लूटने की योजना, इमरजेंसी कॉल से पकड़े गए चोर

दिल्ली पुलिस ने नांगलोई इलाके से तीन शातिर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जो रात के समय ATM में सेंधमारी कर रुपये निकालने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस को इनके पास से ड्रिल मशीन, पेचकस समेत कई औजार मिले. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है.

ATM में सेंधमारी करते हुए पकड़े गए तीन आरोपी ATM में सेंधमारी करते हुए पकड़े गए तीन आरोपी
हिमांशु मिश्रा/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST
  • एक नाबालिग समेत तीन अपराधी गिरफ्तार
  • बैंक हेड क्वार्टर से मिली थी इमरजेंसी कॉल
  • सभी आरोपी बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले

दिल्ली पुलिस ने नांगलोई इलाके से तीन शातिर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जो रात के समय ATM में सेंधमारी कर रुपये निकालने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस को इनके पास से ड्रिल मशीन, पेचकस और कई ऐसी चीजें बरामद की हैं. जिसका इस्तेमाल ATM से रुपये निकालने के लिए किया जा रहा था. इस वारदात में एक नाबालिग भी शामिल है. 

Advertisement

नांगलोई थाना पुलिस को 2 मार्च की रात एक बैंक के हेड क्वार्टर से फोन गया कि नांगलोई इलाके में उनके एक एटीएम में कुछ लोगों की गतिविधि संदिग्ध लग रही है. जैसे ही पुलिस कंट्रोल रूम और थाने को इसकी जानकारी मिली. तुरंत ही इलाके में गश्त कर रहे पुलिस की गाड़ियों को अलर्ट किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस को देख तीनों चोर एटीएम से निकलकर अलग-अलग दिशा में भागने लगे. लेकिन पुलिस ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया. 
 
पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से एटीएम में सेंधमारी करने के तमाम औजार बरामद हुए. पकड़ में आए तीनों में से एक आरोपी नाबालिग निकला. पुलिस ने बाकी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

पुलिस का कहना है कि जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला यह सभी बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं.  प्रेम नगर इलाके में तीनों किराए के कमरे में एक साथ रहते हैं. कुछ दिन पहले तीनों ने ही यूट्यूब पर वीडियो देखा और उसके बाद एटीएम में सेंधमारी करने की साजिश रची थी. जब तीनों इलेक्ट्रिक वायर काट रहे थे तो उसी दौरान बैंक के हेड क्वार्टर में इमरजेंसी कॉल चली गई, हेडक्वार्टर ने तुरंत पुलिस को जानकरी दे दी और तीनों आरोपी मौके से ही पकड़े गए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement