हरियाणा के फरीदाबाद में 12वीं के छात्र की गौ तस्कर समझकर हत्या कर दी गई. मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी कथित गौ रक्षक बताए जा रहे हैं, जिन्होंने गौ तस्कर समझकर छात्र आर्यन मिश्रा की हत्या कर दी. वहीं, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है.