विदेशों से अकसर सोना भारत लाया जाता है और ये सोना लाने के लिए कई बार उल्टे तरीके भी आजमाए जाते हैं. इसी वजह से एयरपोर्ट पर कई बार सोना पकड़ा भी जाता है. ऐसा ही अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स की चेकिंग के दौरान उसकी पेंट में लगी बेल्ट को जब चेक किया जाता है तो उस बेल्ट में सोना मिलता है. इस आदमी से करीब 2330 ग्राम सोना बरामद हुआ है. इस सोने की कीमत 1 करोड़ के आसपास बताई जा रही है. शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देखें वीडियो.