राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक संवेदनशील घटना सामने आई है. नारकोटिक्स विभाग के सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एक युवती और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कील लगा हथियार, एसिड की बोतल और बाइक को जब्त कर तीनों आरोपियों से पूछताछ की है.