अतीक और अशरफ के मारे जाने के बाद अब उनके गुनाहों के नया आतंकी कनेक्शन का खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि दोनों भाई आतंकी साजिश चला रहे थे, मुस्लिम युवकों को आतंकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान रहे थे और बदले में माफिया डॉन को पाकिस्तान हथियार मुहैया कराता था. अतीक के पाकिस्तान और आतंकी कनेक्शन पर देखिए ये खास रिपोर्ट.
After the death of Atiq and Ashraf, now a new terrorist connection of their crimes has been revealed. Investigation has revealed that both the brothers were running a terrorist conspiracy, had been going to Pakistan for terrorist training of Muslim youths and in return, Pakistan used to provide arms to the mafia don.