8 मिनट की कॉल और अंकिता का हत्यारा बेनकाब. आजतक के पास अंकिता केस का मुख्य आरोपी और अंकिता के दोस्त की बातचीत का ऑडियो क्लिप है. इस क्लिप में हत्या के बाद पुलकित आर्या झूठ पर झूठ बोल रहा है. हद तो तब हो गई जब वो अंकिता के दोस्त पुष्प को ही धमकाने लगा. अंकिता के कातिल कितने शातिर थे कि वो अपना अपराध किसी और के सर मढ़ना चाहते थे, वो बातें बना रहे थें. आजतक के पास अंकिता के दोस्त पुष्प और आरोपी पुलकित आर्या की क़ॉल रिकॉर्डिंग है. इस रिकॉर्डिंग से बदल जाएगा जांच का रुख. एक ऐसा सबूत जो पुलकित आर्या के मंसूबों को कर देगा उजागर. देखें ये वीडियो.
An audio of deceased Ankita Bhandari's friend and main accused Pulkit Arya has made a big revelation in the murder case. Aajtak has this call recording. Listen this conversation in this video.