असद और गुलाम कोई संत नहीं थे. सीसीटीवी वीडियो में कानून को चैलेंज करते हुए राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेशपाल को नृशंस तरीके से गोली मारते हुए कैद हुए थे. असद ना मारा जाता तो इस बात की शंका है कि वो अपने पिता अतीक को पुलिस के काफिले पर हमला करके छुड़ाने की प्लानिंग में भी लगा था.
Challenging the law in the CCTV video, Rajupal captured while brutally shooting Umeshpal, the witness of the murder case. If Asad has not been killed, it is suspected that he was also planning to release his father Atiq by attacking the police convoy.