यूं तो साजिश के तारों का सिरा काफी गहरा है लेकिन अतीक का पूरा परिवार प्रयागराज हत्याकांड में पूरी तरह से शामिल देखा जा रहा है. पुलिस की बातों पर यकीन किया जाए तो जिन लोगों पर शक भी नहीं हो सकता उन्होंने इस साजिश में सबसे खास रोल निभाया खासतौर पर अतीक की बहन और भाई की पत्नी. देखें ये वीडियो.