अतीक अहमद के तीनों शूटर्स ने SIT की पूछताछ में खुलासा किया है कि सनी को जिगाना पिस्टल दिल्ली में गोगी गैंग से मिली थी. हालांकि जिस शख्स की हत्या के लिए पिस्टल मिली थी, वो घटना अंजाम तक नहीं पहुंच पाई और पिस्टल सनी के पास ही रह गई थी.