यूपी के वाराणसी में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां 8 साल की बच्ची के साथ रेप में नाकाम रहने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को बोरी में भरकर एक स्कूल में फेंक दिया. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी का पता लगाया. पुलिस के साथ एनकाउंटर में आरोपी को गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया है.